Agra metro on MG Road agra

Metro in Agra: एमजी रोड पर एलिवेटेड मेट्रो नहीं बनने देंगे, सांसद और विधायकों का मिला समर्थन

BUSINESS

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India.  आगरा डवलपमेंट फाउंडेशन के बैनर तले एमजी रोड के व्यापारी एकजुट हैं। वे चाहते हैं कि एमजी रोड पर मेट्रो भूमिगत हो, न कि एलिवेटेड। इसके वे अनेक कारण भी गिनाते हैं। उनके इस अभियान को आगरा के सांसदों और विधायकों ने समर्थन दे दिया है। समर्थन में पत्र लिख दिए हैं। व्यापारी अब जनता का समर्थन चाहते हैं। इस बारे में शीघ्र ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ जाकर मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो की मांग को लेकर व्यापारी 12 जुलाई को एमजी रोड पर जोरदार प्रदर्शन भी कर चुके हैं।

इन्होंने की प्रेसवार्ता

इस बारे में फाउंडेशन के सचिव केसी जैन, शिशिर भगत, डॉ. सुशील गुप्ता, नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष राजेश गोयल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, मुकेश जैन, संजय गोयल, दिनेश पचौरी, आशीष अग्रवाल, स्पर्श बंसल, सरजू बंसल, सुनील अग्रवाल, दुर्ग विजय सिंह भैया एडवोकेट, आयुष कांत चतुर्वेदी, अशोक गोयल, हिमांशु बंसल, मनीष बंसल, आकाश बंसल आदि ने चस्का चाय रूप टॉप रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता की। बहुत सारी बातें बताईं।

shishir bhagat
जानकारी देते शिशिर भगत एवं अन्य।

इन सांसद-विधायकों ने लिखा समर्थन में पत्र

फतेहपुर सीकरी के सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर,  विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो बनाए जेन के समर्थन में पत्र लिखे हैं। पत्रकार वार्ता में शिशिर भगत (भगत हलवाई) ने बताया कि यूपी सरकार के मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और बेबीरानी मौर्य ने भी पत्र लिखे हैं। मीडिया को ये पत्र उपलब्ध नहीं कराए गए।

केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने पत्र पर संस्तुति की

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने अलग से कोई पत्र नहीं लिखा है। उन्होंने आगरा डवलपमेंट फाउंडेशन के पत्र पर संस्तुति की है- प्रबल संस्तुति सहित अग्रसारित। हस्ताक्षर के साथ मुहर भी लगाई है।

sanjay goyal
संजय गोयल ने दी तकनीकी जानकारी।

व्यापारियों की पीड़ा

पत्रकार वार्ता में व्यापारियों ने पीड़ा जताई- एमजी रोड पर भूमिगत के स्थान पर एलिवेटेड मेट्रो का निर्माण हुआ तो आगरा बर्बाद हो जाएगा। एमजी रोड 12 फुट संकरा हो जाएगा। एमजी रोड आगरा शहर की लाइप लाइन है और इसका अभी तक कोई विकल्प नहीं है। भविष्य में जनसंख्या और वाहनों की संख्या बढ़ेगी, ये कहां जाएंगे। ताजमहल के कारण वैसे ही आगरा बर्बाद हुआ और अब ये एलिवेटेड मेट्रो कर देगा।

आगरा शहर की लाइफ लाइन MG Road पर Metro का विरोध, पहली बार बड़े व्यापारी सड़क पर उतरे, जानिए क्या है कारण, देखें तस्वीरें

इन संस्थाओं ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा

नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष राजेश गोयल, टूरिज्म गिल्ड ऑफ आगरा के अध्यक्ष राजीव सक्सेना, एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, आगरा फर्नीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील गोयल और सचिव अखिल मोहन मित्तल ने भी पत्र लिखे हैं।

पूरी बात इस वीडियो में देखिए

Dr. Bhanu Pratap Singh