Agra News: भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ, राधे-राधे के जयघोष से गूंज उठा गगन

PRESS RELEASE

आगरा। शिव पैलेस में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। शिव पैलेस हनुमान मंदिर से गाजे बाजे के साथ नाचते हुए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। 1008 बहनों द्वारा कलश में जल भरकर पश्चिमपुरी चौराहा से काली माता मंदिर होते हुए,नारायण मंदिर दहतोरा से कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। मुख्य यजमान श्रीलालता प्रसाद व विमलेश सारस्वत ने भागवत की पूजा अर्चना की और पूजन के बाद कलश की स्थापना की गई।।

वृंदावन से आई कथा व्यास पूज्य देवी माहेश्वरी श्रीजी ने श्रीमद्भागवत पुराण की जानकारी देते हुए कहा कि श्रीमद्भगवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है। कथा सुनने मात्र से जीव जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है।

इस अवसर पर कथा समिति आगरा के अध्यक्ष गोविंद शर्मा जी, संयोजक मुकेश नेचुरल, मुकेश चंद गोयल, राजेश चतुर्वेदी, कालीचरण गोयल, श्रीप्रकाश सिंह, किशोर तिवारी,अगम गौतम, प्रतिभा जिंदल, सीमा सिंह, आर के शुक्ला, तेजपाल सिंह,पायल सिंह चौहान, प्रवीणा राजावत, नरेश शर्मा, नीरज शर्मा, सौरभ खंडेलवाल, मोहकम सिंह, मीडिया प्रभारी अजेंद्र चौहान, सह मीडिया प्रभारी पवन चौधरी, दीपक तोमर एडवोकेट की उपस्थिति में कलश यात्रा संपन्न हुई

Dr. Bhanu Pratap Singh