विजय दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदाता फाउंडेशन ने लगाया 45 वाँ रक्तदान शिविर

BUSINESS HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा, जनपद में रक्त की कमी को पूर्ण करने में प्रयासरत संस्था रक्तदाता फाउंडेशन द्वारा 45 वाँ रक्तदान शिविर राम कृष्ण मिशन वृंदावन में वृंदावन अनुराग प्रोजेक्ट के सहयोग से लगाया।
शिविर का शुभारम्भ म्रदुल कांत शास्त्री एवं गोविंद खंडेलवाल ने माँ शारदा के चित्र पर दीप जलाकर किया एवं बताया की रक्तदान से बड़ा दान शायद मानव जीवन में कोई दूसरा हो और रक्तदाता फाउंडेशन के प्रयास से मथुरा में रक्त क्रांति आ चुकी हैं।
रक्तदान शिविर लगाकर संस्था रक्त की कमी को काफी हद तक पूर्ण कर रही हैं

गोपाल खंडेलवाल ने बताया की आज 40 यूनिट रक्त एकत्र हुआ जो जरूरतमंदो के काम आयेगा, रक्तदान सिर्फ आपके रक्त का दान नही बल्कि किसी बिगड़ते परिवार के लिए खुशियों का दान है।
यतेंद्र फौजदार ने बताया की कोरोना काल में 18 से अधिक रक्तदान शिविर लगाकर संस्था रक्त की कमी को काफी हद तक पूर्ण कर रही हैं, आगामी शिविर 23 दिसम्बर को मथुरा मे भी आयोजित किया जा रहा हैं।
प्रीतम अग्रवाल एवं शुभम अग्रवाल ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मर्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
शिविर में मुख्य रूप से अमित गोयल, प्रिंस खंडेलवाल, राहुल लवानियाँ, आशीष गोयल आदि उपस्थित रहें।
रक्तदान करने वालों में आस्था बंसल, विष्णु अग्रवाल, रितेश खंडेलवाल, चंदन चंदानी, निर्मल चंदानी, कुलदीप शर्मा, विष्णु दास, सुनील उपाध्याय, सतीश चौधरी आदि ने रक्तदान किया।

Dr. Bhanu Pratap Singh