आगरा: आज दिनांक 23/03/2025 दिन रविवार को गोस्वामी समाज सेवा समिति द्वारा अयोजित होली मिलन समारोह में गोस्वामी समाज के व्यक्ति उपस्थित रहे एव गोस्वामी समाज सेवा समिति द्वारा होली मिलन समारोह बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ।
वहां गोस्वामी समाज के संस्थापक श्री बंगाली गोस्वामी जी संरक्षक श्री सुभाष गोस्वामी जी श्री लल्लू गोस्वामी जी राजपाल गोस्वामी जी समस्त बंधुओं ने गोस्वामी समाज का अध्यक्ष का चुनाव कराया जिसमें गोस्वामी समाज का अध्यक्ष श्रीमान आनंद गोस्वामी जी को सर्व सहमति से बनाया गया
आनंद गोस्वामी ने गोस्वामी समाज के समस्त बंधुओं को आश्वासन देते हुए गोस्वामी समाज का उत्थान के लिए प्रण लिया एव समाज का उत्थान कैसे हो इस पर अपने विचार विमर्श किये एव वहां पर अध्यक्ष श्री आनंद गोस्वामी जी की सर्व सहमति से कार्यकारिणी की घोषणा की गई
जिसमें राजकुमार गोस्वामी जी को महामन्त्री कोषध्यक्ष अभय गोस्वामी जी उपाध्यक्ष श्री भरत गोस्वामी जी पवन गोस्वामी जी कार्यालय प्रभारी संजय गोस्वामी मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र गोस्वामी जी को बनाया गया एव समस्त गोस्वामी समाज के बन्धु भारी मात्रा मे उपस्थित रहें !
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी
- एक तरफ श्मशान में शवों का अंतिम संस्कार, दूसरी तरफ स्टेज पर नाचती हुई बालाएं, लोग बोले- पूरा भूत समाज होगा खुश - March 29, 2025
- Lilavati Hospital and Mayo Clinic Conclude India’s First ‘Nursing Excellence Training Program’ in Mumbai - March 29, 2025
- यूपी के कन्नौज में मस्जिद की सफाई कर रहे युवक की नीचे गिरकर मौत, घटना सीसीटीवी में कैद - March 29, 2025