आगरा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में गुस्सा है। आगरा में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को आगरा व्यापार मंडल ने आतंकी घटना के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
व्यापार मंडल अध्यक्ष टीएन अग्रवाल के नेतृत्व में यह विरोध मार्च स्पीड कलर लैब से शुरू होकर शहीद स्मारक, संजय प्लेस तक निकाला गया। मार्च में शामिल तीन दर्जन से अधिक व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने काली पट्टियाँ बांधकर आतंकवाद के खिलाफ अपना आक्रोश जताया।
मार्च के पश्चात शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक सभा का आयोजन किया गया। सभा के दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
सभा को संबोधित करते हुए टीएन अग्रवाल ने कहा, अब वक्त आ गया है जब देश को आतंक के खिलाफ निर्णायक और सख्त कदम उठाने होंगे। केवल निंदा करने से कुछ नहीं होगा, अब जवाबी कार्रवाई होनी चाहिए जिससे कोई भी हमारे सैनिकों की ओर आंख उठाकर न देख सके।
इस मौके पर आगरा क्लॉथ मर्केंटाइल एसोसिएशन, सराफा एसोसिएशन, लुहार गली बाजार समिति, ताजगंज व्यापार समिति, मोतीगंज व्यापार समिति, सदर बाजार व्यापारी एसोसिएशन, कैट आगरा, और अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।
एडीए हाइट्स निवासियों ने लिया आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संकल्प
दिनांक 23 अप्रैल 2025 को ए.डी.ए. हाइट्स, आगरा के निवासियों द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा धर्म के आधार पर बेगुनाह हिन्दू पर्यटकों की नृशंस हत्याओं के विरोध में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
सभा के दौरान मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई। उपस्थित नागरिकों ने इस क्रूर आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और आतंकवाद के विरुद्ध राष्ट्रीय एकता और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ एकजुट होकर लड़ने की शपथ ली। इस मौके पर राजीव शर्मा और अजय कांत लवानिया समेत अन्य निवासी मौजूद रहे।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025