आगरा विकास प्राधिकरण ने दो अवैध कॉलोनियों को किया जेसीबी से ध्वस्त, एक निर्माण सील – AGRA BHARAT – HINDI DAINIK NEWS PAPER

आगरा विकास प्राधिकरण ने दो अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त, एक निर्माण सील

REGIONAL

 


शाहगंज वार्ड 6 बीघा और 4 बीघा बनी पर बनी थी दो अनाधिकृत कॉलोनी

आगरा । एडीए ने प्रभारी प्रवर्तन गरिमा सिंह के निर्देश पर शाहगंज वार्ड के अन्तर्गत 02 अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की है।इसके अलावा एक अनाधिकृत निर्माण को सील किया है।

आगरा विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने शाहगंज वार्ड में जगन सुनार द्वारा अमरपुरा, राधे विहार कॉलोनी, बोदला-बिचपुरी रोड़, आगरा पर लगभग 04 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित की रही था। जिस पर एडीए की टीम ने जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया है

एक अन्य कार्रवाई में शाहगंज वार्ड में ही तेज सिंह केन द्वारा मृत्युजंय हॉस्पीटल के सामने, मौजा-कलवारी, बोदला-बिचपुरी रोड़, आगरा पर लगभग 6 बीघा विकसित की जा रही कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है।

इसके अतिरिक्त अजय पाल सिंह द्वारा खसरा सं0-490 (घ), मौजा-मघटई, नगला अक्खे रोड़, शाहगंज वार्ड, आगरा पर चार दुकानों एवं मैरिज होम का निर्माण किया जा रहा था । एडीए के प्रवर्तन दल ने बिना मानचित्र स्वीकृत बनाये इस अवैध निर्माण को सील कर दिया हैं ।

उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-28 क(1) के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
इस मौके पर आगरा विकास प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता वी०एन० सिंह, अवर अभियन्ता मनोज कुमार राठौर, पुलिस बल और सचल दस्ता मौजूद था।

Dr. Bhanu Pratap Singh