सतीश टिक्कू की हत्या के मामले में दाखिल ताजा याचिका पर सुनवाई शुरू

NATIONAL


श्रीनगर में सेशंस कोर्ट ने 31 साल पहले कश्मीरी पंडित सतीश टिक्कू की हत्या के मामले में परिजनों की ओर से दाख़िल ताज़ा याचिका पर सुनवाई शुरू कर दी है. याचिका में अभियुक्त बिट्टा कराटे के ख़िलाफ़ एफ़आईआर की स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी गई है.
बुधवार को सुनवाई करते हुए अदालत ने जम्मू-कश्मीर की सरकार को फटकार लगाई. सतीश टिक्कू के परिजनों के वकील उत्सव बैंस ने पत्रकारों को बताया कि अदालत ने सरकार से पूछा है कि अभी तक इस मामले के अभियुक्त बिट्टा कराटे के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाख़िल क्यों नहीं हुई है. उत्सव बैंस ने बताया कि अदालत की सुनवाई परिजनों के लिए आशा की एक किरण है. उन्होंने बताया कि अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होगी.
बिट्टा कराटे का असली नाम फ़ारूक़ अहमद डार है. बिट्टा कराटे पर आरोप है कि उसने सतीश टिक्कू समेत कई कश्मीरी पंडितों की हत्या की है. विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्म ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ रिलीज़ होने के बाद एक बार फिर बिट्टा कराटे का नाम चर्चा में आया है. बिट्टा कराटे को कई बार गिरफ़्तार भी किया गया था लेकिन सबूतों की कमी के कारण हर बार उसे ज़मानत मिल जाती थी.
बिट्टा कराटे ने एक बार इंटरव्यू के दौरान ये स्वीकार किया था कि उसने सतीश कुमार टिक्कू की हत्या की थी.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh