कान्हा की नगरी में फिर मिले कोरोना संक्रमित

HEALTH REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India) जनपद में बुधवार को कोरोना के दो नए केस सामने आए हैं। जिनमें से एक बुधवार को नेशल हाईवे-2 के समीप अवागढ़ हाउस के पास से मिली 24 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली है। वहीं, शहर के छत्ता बाजार इलाके में भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। जनपद में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों को संख्या बढ़कर 14 हो गई है।

एल-2 में किया शिफ्ट 

सीएमओ डॉ. शेरसिंह ने बताया कि दो नए मामले सामने आए हैं। पहला मामला नेशनल हाईवे 2 स्थित आवागढ़ हाउस के पास कॉलोनी का है जहां 24 वर्षीय महिला संदिग्ध थी। जिसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया तो यह कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। वहीं, दूसरा मामला छत्ता बाजार में रहने वाले एक व्यक्ति का हैं। उन्होंने अपनी जांच दिल्ली मेट्रो हॉस्पिटल में कराई थी। वह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । मेट्रो से उन्हें मथुरा लाया गया है। एल -2 में शिफ्ट करा दिया गया है। 

03 मरीज हुए ठीक 

जनपद अब तक 1047 टोटल सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से 735 नेगेटिव सैंपल आए हैं तो 289 सैंपल पेंडिंग में हैं। उन्होंने कहा कि अब तक इन दोनों मरीजों को मिलाकर जनपद में 14 मरीज कोरोना संक्रमित हैं। उधर, 14 में से 3 मरीज ठीक भी हो गए हैं ।