Mathura (Uttar Pradesh, India) । जनपद में बुधवार को कोरोना के दो नए केस सामने आए हैं। जिनमें से एक बुधवार को नेशल हाईवे-2 के समीप अवागढ़ हाउस के पास से मिली 24 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली है। वहीं, शहर के छत्ता बाजार इलाके में भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। जनपद में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों को संख्या बढ़कर 14 हो गई है।
एल-2 में किया शिफ्ट
सीएमओ डॉ. शेरसिंह ने बताया कि दो नए मामले सामने आए हैं। पहला मामला नेशनल हाईवे 2 स्थित आवागढ़ हाउस के पास कॉलोनी का है जहां 24 वर्षीय महिला संदिग्ध थी। जिसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया तो यह कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। वहीं, दूसरा मामला छत्ता बाजार में रहने वाले एक व्यक्ति का हैं। उन्होंने अपनी जांच दिल्ली मेट्रो हॉस्पिटल में कराई थी। वह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । मेट्रो से उन्हें मथुरा लाया गया है। एल -2 में शिफ्ट करा दिया गया है।
03 मरीज हुए ठीक
जनपद अब तक 1047 टोटल सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से 735 नेगेटिव सैंपल आए हैं तो 289 सैंपल पेंडिंग में हैं। उन्होंने कहा कि अब तक इन दोनों मरीजों को मिलाकर जनपद में 14 मरीज कोरोना संक्रमित हैं। उधर, 14 में से 3 मरीज ठीक भी हो गए हैं ।
- द सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार आगरा के डॉ. मुनीश्वर गुप्ता, चन्द्रशेखर उपाध्याय, डॉ. भानु प्रताप सिंह हिन्दी में प्रथम, देखें 59 हिन्दी वीरों की सूची - February 23, 2023
- गड़बड़ी की नींव पर खड़ा है आदर्श महाविद्यालय पनवारी, विधायक चौधरी बाबूलाल ने खोला राज, DM ने जांच बैठाई - February 3, 2023
- Taj Press Club Election उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीतने पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह का सम्मान, देखें तस्वीरें - November 17, 2022