सावधान: लोन ऐप के बाद अब इंवेस्टमेंट ऐप के जरिए लोगों की गाढ़ी कमाई को साइबर अपराधी कर रहे हजम

BUSINESS

साइबर अपराधी ठगने के लिए रोजाना नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं. इंवेस्टमेंट ऐप के जरिए लोगों की गाढ़ी कमाई को साइबर अपराधी हजम कर जा रहे हैं.

अभी तक लोग लोन ऐप के स्कैम से जूझ रहे थे. अब मार्केट में नया-नया इंवेस्टमेंट स्कैम आया है, जो लोन ऐप स्कैम या दूसरे स्कैम से ज्यादा खतरनाक है. अगर आप इस स्कैम में फंसना नहीं चाहते हैं, तो आपको इस खबर को पूरा पढ़ना चाहिए, क्योंकि यहां हम आपको इंवेस्टमेंट स्कैम के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.

इंवेस्टमेंट स्कैम भी लोन ऐप स्कैम की तरह ही होता है, इसमें साइबर अपराधी आपकी निजी जानकारी चुरा कर अपकी जीवन भर की गाढ़ी कमाई पर मिनटों में हाथ साफ कर देते हैं, जिसके बाद आपके पास शिकायत करने के सिवाए कोई ऑप्शन नहीं होता.

कैसे बनाते हैं निशाना

लोन ऐप्स की तरह इंवेस्टमेंट स्कैम में भी यूजर्स को लालच दिया जाता है. लोन स्कैम में जहां जल्दी और कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराने की बात कहीं जाती है. वहीं इंवेस्टमेंट स्कैम में आपके इंवेस्टमेंट पर ज्यादा ब्याज देने का वादा किया जाता है. इस स्कैम में जब एक बार आप अपना पैसा लगा देते हैं, तो ये ऐप्स आपके अकाउंट को बिलकुल खाली कर देते हैं और गायब हो जाते हैं.

मिलते जुलते नाम से बनाते हैं ऐप्स

साइबर अपराधी यूजर्स को गुमराह करने के लिए फेमस इंवेस्टमेंट ऐप के नाम से फर्जी ऐप डेवलप करते हैं. इन मिलते जुलते नाम के झांसे में आकर अक्सर यूजर्स गलती से इंवेस्टमेंट करना शुरू कर देते हैं और अपनी जेब कटवा देते हैं. अगर आप इंवेस्टमेंट के लिए ऐप सर्च कर रहे हैं तो इन ऐप्स को आप कंपनी की ऑफिशियल साइट से ही डाउनलोड करें.

300 ऐप्स को किया बैन

सरकार ने पिछले दिनों एंड्रॉयड और iOS वर्जन में यूज होने वाले 300 से ज्यादा फर्जी इंवेस्टमेंट ऐप्स को बैन किया है. आपको बता दें फर्जी इंवेस्टमेंट ऐप्स GetApps और पाम स्टोर पर मौजूद हैं. इसलिए आप जब भी इन इंवेस्टमेंट के लिए कोई ऐप सर्च करते हैं, तो किसी विश्वसनीय प्लेटफॉर्म से ही अपनी डिवाइस में ऐप डाउनलोड करें.

– एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh