आगरा। थाना न्यू आगरा क्षेत्र के सूर्य नगर स्थित बसेरा एंक्लेव में पति और पत्नी ने आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की पीआरवी ने तुरंत सक्रिय होकर दोनों की जान बचा ली।
खबरों के अनुसार, रात को पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और दोनों ने हाथ की नस काट कर जान देने की कोशिश की। सूचना मिलते ही डायल 112 की पीआरवी 6511 पर तैनात प्रभारी नरेश कुमार और चालक बेताल सिंह ने समय रहते त्वरित कार्रवाई की।
इस दंपत्ति के बेटे ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके माता-पिता ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, तो घर के अंदर खून से सना हुआ नज़ारा देखकर सन्न रह गई। पत्नी और पति ने नस काट ली थी और खून से पूरा कमरा सना हुआ था। पत्नी को कमरे में बेहोशी की हालत में पाया गया, जबकि पति बाथरूम में था। बाथरूम का गेट अंदर से बंद था, जिसे पीआरवी कर्मियों ने तोड़कर पति को बाहर निकाला। आसपास के लोगों की मदद से दोनों को प्राथमिक उपचार दिलवाने के लिए एम्बुलेंस मंगवाई गई और तुरंत अस्पताल भेजा गया।
डॉक्टरों का कहना है कि समय रहते इलाज शुरू न हुआ होता तो दोनों की जान चली जाती। डायल 112 की पीआरवी 6511 में तैनात प्रभारी नरेश कुमार और चालक बेताल सिंह की तत्परता ने एक परिवार को उजड़ने से बचा लिया।
एक अन्य रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि पत्नी के मायके जाने पर गुस्साए पति ने मंगलवार देर रात झगड़ा कर दिया। विरोध करने पर मारपीट भी कर दी। सुबह तकरीबन पांच बजे जब पति उठा तो। बैड पर सो रही पत्नी के हाथ की नस काट दी। चीखने पर बाथरूम में घुस कर अपने हाथ और पैर की नस काटकर सुसाइड का प्रयास किया। बसेरा कॉलोनी निवासी अर्श ने पुलिस को बताया कि उनकी मां मीरा देवी ननिहाल गई थी।
मंगलवार रात 10 बजे वापस लौटे तो गुस्साए पिता ललित कुमार ने मारपीट शुरू कर दी और बुधवार सुबह उठकर मां के सोते समय हाथों की नस काट दी। चीखने पर बाथरूम में घुस कर दरवाजा बंद कर लिया। फिर अपने भी हाथ और पैर के नस काटकर सुसाइड का प्रयास किया।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025