आगरा। भवन मानचित्र स्वीकृति या अवैध निर्माण के नियमितीकरण के लिए अब न तो लोगों को एडीए कार्यालय के चक्कर काटने होंगे और न ही फॉलोअप की भागदौड़ करनी पड़ेगी। ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित एनओसी पोर्टल- एक डिजिटल समाधान को मंगलवार को मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने लॉन्च किया।
यह पोर्टल नागरिकों को घर बैठे एनओसी के लिए आवेदन की सुविधा देगा और उसकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ट्रैक की जा सकेगी। सभी संबंधित विभाग इस पोर्टल से जुड़े हैं और ईमेल के जरिए उन्हें सूचित भी किया जाएगा। आवेदन मिलने के बाद 30 दिनों में कार्रवाई अनिवार्य होगी, अन्यथा संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।
मंडलायुक्त ने इस मौके पर कहा कि पहले एनओसी प्रक्रिया में कोई स्पष्ट मॉनिटरिंग व्यवस्था नहीं थी, जिससे लोग परेशान रहते थे, लेकिन अब आवेदन, दस्तावेज और फॉलोअप सब कुछ डिजिटल माध्यम से ही संभव होगा।
एडीए उपाध्यक्ष एम. अरुन्मौली ने बताया कि पोर्टल से एनओसी प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी, आमजन को राहत मिलेगी और समय की बचत होगी।
लॉन्चिंग अवसर पर एडीएम प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी, एडीएम सिटी अनूप कुमार, फायर सेफ्टी अधिकारी सोमदत्त सोनकर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी डीके सिंह, नायाब तहसीलदार अनिल चौधरी, हेमंत कुमार, तहसीलदार सदर मान्धाता प्रताप सिंह, विकास प्राधिकरण से आस्था सिंह, एसके शर्मा, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।
- Agra News: आईफोन के लिए दो नाबालिगों ने लूटी थी व्यापारी की सौ ग्राम वजनी सोने की चेन, दोनों पकड़े गये - July 12, 2025
- आगरा की नगमा बेगम हरियाणा के नूंह जिले से अरेस्ट, साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराती थी फर्जी बैंक खाते और सिम कार्ड - July 12, 2025
- Agra News: दुकान का शटर तोड़कर 18 लाख के मोबाइल चोरी कर ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुए शातिर - July 12, 2025