आगरा। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की अध्यक्षता में एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ खेरिया एयरपोर्ट पर बुधवार को समीक्षा बैठक संपन्न हुई। निर्माणाधीन सिविल टर्मिनल धनौली का निरीक्षण किया गया।
बैठक में केंद्रीय मंत्री एवं अन्य सदस्यों ने शंख एयरलाइन्स से अन्य सेक्टर गुवाहाटी, शिलांग, कोलकता, जम्मू, सूरत, चेन्नई के लिए उड़ान शुरू करने का सुझाव दिया। इस दौरान न्यू सिविल एन्क्लेव, धनौली की एप्रोच रोड को जल्द बनाये जाने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया। अनूप चन्द्र श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (अभि.) / प्रोजेक्ट प्रभारी ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा न्यू सिविल एन्क्लेव का विवरण एवं निर्माण कार्य प्रगति से अवगत कराया। प्रोजेक्ट को समयबद्ध रूप से जुलाई 2026 तक पूर्ण करने के लिए कहा गया।
केंद्रीय मंत्री बघेल ने वेटिंग लाउंज से यात्रियों के सुविधा हेतु गोल्फ कार्ट आगरा विकास प्राधिकरण से सीएसआर के तहत उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। वेटिंग लाउंज का नामकरण शहीद पृथ्वी सिंह चौहान के नाम पर करने का प्रस्ताव भी समिति द्वारा पारित किया गया। मंत्री महोदय एवं समिति के सदस्यों ने नवीन एयरपोर्ट निर्माण स्थल धनौली गांव को नगर निगम की परिधि में लाए जाने का भी प्रस्ताव परित किया जिससे कि एयरपोर्ट के आस-पास के एरिया का सर्वांगीण विकास हो सके।
बैठक के उपरान्त निर्माणाधीन सिविल टर्मिनल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में निदेशक, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया योगेंद्र सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि 1400 यात्रियों की क्षमता युक्त वातानुकूलित टर्मिनल भवन के साथ, जी+2 मंजिला मल्टी-लेवल कार पार्किंग, 19 यात्री चेक-इन सुविधा काउंटर्स स्थापित होंगे, यात्री टर्मिनल भवन में यात्रियों के लिए डिजी यात्रा और सेल्फ चेक-इन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी तथा 09 विमानों की पार्किंग क्षमता वाला एप्रन होगा। यहां सोलर पावर प्लांट भी स्थापित किया जाएगा, यात्रियों की सुविधा हेतु इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग हेतु 33 चार्जिंग पॉइंटस भी बनाया जाना प्रस्तावित है। टर्मिनल भवन से एयरक्राफ्ट में सीधे प्रवेश हेतु यात्री बोर्डिंग सुविधा भी होगी।
- Agra News: आईफोन के लिए दो नाबालिगों ने लूटी थी व्यापारी की सौ ग्राम वजनी सोने की चेन, दोनों पकड़े गये - July 12, 2025
- आगरा की नगमा बेगम हरियाणा के नूंह जिले से अरेस्ट, साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराती थी फर्जी बैंक खाते और सिम कार्ड - July 12, 2025
- Agra News: दुकान का शटर तोड़कर 18 लाख के मोबाइल चोरी कर ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुए शातिर - July 12, 2025