कोरोना वायरस ने एक बार फिर लोगों को तेजी से अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। बीते कुछ दिनों में कोरोना मरीजों के मामले बढ़ते जा रहे हैं और बॉलीवुड सितारे भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन के बाद अब अभिनेता आदित्य रॉय कपूर भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, जिससे अभिनेता के फैंस काफी मायूस हो गए हैं।
बीते कुछ दिनों में मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल आया है, जिसके बाद ही अभिनेता के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक आदित्य में कोरोना के लक्षण हल्के-फुल्के ही हैं। ऐसे में वह जल्द ही ठीक हो सकते हैं। आदित्य इन दिनों अपनी फिल्म ‘ओम: द बैटल विद इन’ के प्रमोशन में बिजी थे। फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है और इसके ट्रेलर लॉन्च की तैयारी भी हो रही थी लेकिन अभिनेता के कोरोना पॉजिटिव होने पर सब कुछ रुक सकता है।
जानकारी के मुताबिक आदित्य रॉय के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ओम द बैटल विद इन’ के प्रमोशन को आगे बढ़ा दिया गया है। इतना ही नहीं, मेकर्स ने बीते दिन ही फिल्म के ट्रेलर को जल्द ही रिलीज करने का एलान भी किया था, जिससे जुड़ा एक वीडियो आदित्य रॉय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। मेकर्स फिल्म के ट्रेलर को बड़े लेवल पर रिलीज करने की तैयारी में थे। लेकिन अब ऐसा होता दिख नहीं रहा। हालांकि, अब तक मेकर्स की तरफ से कुछ भी ऑफिशियल नहीं कहा गया है।
आदित्य की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो ‘ओम द बैटल विद इन’ एक एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन कपिल शर्मा ने किया है और इसके प्रोड्यूसर अहमद खान हैं। इस फिल्म में आदित्य के साथ संजना सांघी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म एक जुलाई को रिलीज हो रही है।
-एजेंसियां
- CO संभल अनुज चौधरी को पाक खुफिया एजेंसी ISI से जान का खतरा, पिता ने की सरकार से सुरक्षा की मांग - March 13, 2025
- Yashaa Global Capital Secures Financial Services Permission to Establish a Global Sports VC Fund - March 13, 2025
- दर्शकों ने बाजीराव सिंघम को एक आइकॉन बना दिया है: रोहित शेट्टी - March 13, 2025