Agra, Uttar pradesh, India.जैतपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े पशु व्यापारियों से एक लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है ।
जानकारी के अनुसार पशु व्यापारी थाना चित्राहाट क्षेत्र के पई गांव के रहने वाले हैं। पीड़ित व्यापारी ने 112 नंबर डायल कर इस घटना की सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारियों को जैतपुर के सीएचसी में भर्ती कराया है।
पशु व्यापारी दोनों सगे भाई हैं जिन पर दिनदहाड़े दो बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने रेलवे अंडर पास के नीचे व्यापारियों की बोलोरो पिकअप गाड़ी को रोक कर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। और लगभग एक लाख रुपए लूट ले गये। व्यापारी कुलदीप नवजोत पुत्र सत्यवान सिंह निवासी पई गंभीर रूप से घायल हो गए । उन्होंने तत्काल प्रभाव से 112 डायल नंबर कर घटना की सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों को जैतपुर सीएचसी में भर्ती कराया।
व्यापारी कुलदीप सिंह का कहना है कि हम दोनों भाई पशुओं को खरीदने और बेचने का काम करते हैं। शनिवार को करीब 12 बजे में प्यारमपुरा के पशु हाट से घर लौट रहे थे। तभी सामने से आए दो बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने मेरी गाड़ी को घेर कर हमला बोल दिया। लूट का विरोध किया तो हम दोनों भाई के साथ मारपीट कर एक लाख रुपए लूट ले गए हैं। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।
एसओ जैतपुर ईश्वर सिंह तोमर का कहना है कि गाड़ी कहीं टकराने की वजह से मारपीट की घटना हुई है । लूट की कोई घटना नहीं है । फिर भी पुलिस जांच कर रही है।
- गणतंत्र दिवस पर ताजमहल में तिरंगा फहराने का हिंदू महासभा ने किया दावा, एएसआई-सीआईएसएफ जांच में जुटी - January 26, 2026
- Agra News: फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर युवक को बनाया बंधक, अलीगढ़ में चलती कार से कूदकर बचाई जान - January 26, 2026
- जो बोले सो निहाल के जयकारों से गूंजा आगरा: बाबा दीप सिंह जी के प्रकाश पर्व पर सजा भव्य कीर्तन समागम - January 26, 2026