प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हो रहे हमलों का मामला वहां के पीएम एंथनी अल्बनीज़ के सामने उठाया है.पीएम मोदी ने कहा कि उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज ने इन मामलों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने बुधवार को मुलाक़ात की, जिसके बाद उन्होंने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ और मैंने पहले भी ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हो रहे हमलों और अलगाववादी तत्वों पर बात की थी. हमने आज भी इस मुद्दे पर चर्चा की है. हम ऐसे किसी भी तत्व को बर्दाश्त नहीं करेंगे जो अपने विचारों या कृत्यों से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच की दोस्ती को नुक़सान पहुंचाए. पीएम अल्बनीज़ ने मुझे एक बार फिर से आश्वासन दिया है कि वो भविष्य में भी इस तरह के तत्वों पर सख्त कार्रवाई करेंगे.”
पिछले कुछ समय में ऑस्ट्रेलिया में कई मंदिरों में तोड़फोड़ के मामले सामने आए हैं. साथ ही ख़ालिस्तान समर्थकों और भारतीयों के बीच झड़पें भी हुई है.
इससे पहले मार्च महीने में जब अल्बनीज़ भारत आए थे तब उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया कोई भी अतिवाद या धार्मिक इमारतों पर हो रहे हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा.
- Agra News: मायके में रह रही पत्नी ने जाने से किया इंकार तो फ्लाईओवर की रेलिंग पर चढ़ गया पति, पुलिस ने सूझबूझ से बचाई जान - July 1, 2025
- Agra News: अवैध रूप से चल रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू करेगा परिवहन विभाग - July 1, 2025
- Agra News: कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान बचाई गई हथनी ने संरक्षण केंद्र में पूरे किये 5 साल - July 1, 2025