corona rajkumar chahar

आगरा में कोरोना विस्फोटः 132 नए केस, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर भी संक्रमित

HEALTH NATIONAL POLITICS REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनसे पहले महापौर नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के बाद केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। विधायक योगेन्द्र उपाध्याय को भी कोरोना हो गया है। इस बीच छह जनवरी को कोरोना संक्रमण के 132 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 458 हो गई है।

राजकुमार चाहर ने फेसबुक पर स्वयं के कोरोना संक्रमित होने की सूचना सार्वजनिक की है। उन्होंने लिखा है- पिछले तीन दिन से मुझे बुखार था और मैंने जांच कराई। आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों से जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वह कोरोना जांच करा लें और कोरोना नियमों का पालन करें।

आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस समय 458 केस कोरोना सक्रिय हैं। पता चला है कि दो मरीजों में कोरोना का ओमीक्रोन वायरस पाया गया है। यह चिन्ता का विषय है। जिला प्रशासन सभी ऐतिहायतन कदम उठा रहा हैजिलाधिकारी प्रभु एन सिंह  अवगत कराया है कि पिछले चौबीस घंटे  4394 नमूने लिए गए, जिनमें से 132 कोरोना संक्रमित पाए गए। वर्तमान में कोरोना के 458 सक्रिय मरीज हैं।

पांच जनवरी को केंद्रीय राज्यमंत्री और आगरा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने ट्विटर पर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा I have tested positive for covid 19 . Have isolated myself at home . Those who came in touch with me in Last few days. Kindly isolate yourself and get tested #COVID19. उल्लेखनीय है कि एसपी सिंह बघेल कोरोना की दूसरी लहर में भी कोरोना संक्रमित हो गए थे।

Dr. Bhanu Pratap Singh