इंडियन एयरफोर्स IAF ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु भर्ती 01/2022 की प्रोविजनल सिलेक्शन की लिस्ट जारी की है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा परीक्षा में शामिल थे वे अपना परिणाम IAF Agniveervayu Result 2022 की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
आपको जानकारी दे दें कि अग्नि वायु के फेज 1 के ऑनलाइन एग्जाम 24 जुलाई से आयोजित किए गए थे। नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से उम्मीदवार अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करना होगा परिणाम
स्टेप 1- रिजल्ट के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर विजिट करें।
स्टेप 2- दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर ‘घोषणा’ पर जाएं और प्रोविजनल सिलेक्ट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- सिलेक्ट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करने के बाद सब्जेक्ट और लिस्ट का चुनाव करें।
स्टेप 4- लिस्ट चुनने के बाद IAF अग्निवीर परिणाम आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5- अंत में रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक प्रिंट आउट भी रख लें।
आपको जानकारी दे दें कि जिन उम्मीदवारों का नाम प्रोविजनल लिस्ट में शामिल होना जरूरी नहीं कि उनको एनरोलमेंट मिल ही जाएगा। ऑफिशियल रिजल्ट (IAF Agniveer Result 2022) नोटिस के अनुसार फाइनल लिस्ट 25 नवंबर को जारी की जा सकती है और इसके विषय में निर्देश भी जारी किया जाएगा।
अग्निवीर वायु को चार साल की अवधि के लिए भारतीय वायु सेना में नामांकित किया जाएगा। अग्निवीर वायु भारतीय वायुसेना में एक अलग रैंक बनेगा, जो किसी भी अन्य मौजूदा रैंक से अलग होगा और प्रत्येक विशिष्ट बैच के 25% अग्निवीरों को चार साल के बाद भारतीय वायुसेना के नियमित कैडर में नामांकित किया जाएगा।
- NTPC ने शुरू की रिक्त 114 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया - December 14, 2023
- यूपी पुलिस में 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जनवरी से - December 13, 2023
- ECIL में अप्रेंटिस के पदों पर बंपर वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर - December 11, 2023