Crimson world school

अप्सा ने क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल में CBSE और ICSE के मेधावी छात्र सम्मानित किए

Education/job

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India. एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) के द्वारा सत्र 2022-23  के सी.बी.एस.ई. व आई. सी. एस. ई. के कक्षा दसवीं व बारहवीं के टापर्स छात्रों के लिए क्रिमसन वर्ल्ड  स्कूल में  5 अगस्त, 2023 को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में  अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए सम्मान देना एवं भविष्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना था।

 

 कार्यक्रम का शुभारंभ अप्सा के सभी पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व भूमि मंगलम के साथ हुआ। डॉ. सुशील गुप्ता (अध्यक्ष – अप्सा ) ने सभी का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने बताया कि दसवीं और बारहवीं के टॉपर छात्रों हेतु यह सम्मान समारोह अप्सा पिछले कई वर्षो से कर रही है। इसमें अप्सा के 56 सदस्य विद्यालयों के दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को  प्रोत्साहित करने हेतु स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। इससे और छात्रों को भी आने वाली बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने छात्रों को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार श्रेष्ठ प्रदर्शन करके अपने विद्यालय, परिवार और शहर का नाम रोशन करें।

Crimson world school agra
सम्मानित मेधावी छात्राओं के साथ अप्सा के पदाधिकारी।

इस सम्मान समारोह में अप्सा के सदस्य विद्यालयों के लगभग 120 छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। अप्सा के सचिव डॉ. गिरधर शर्मा ने आभार व्यक्त कर कार्यकम का समापन किया।

Crimson world school agra
Crimson world school agra में अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता का स्वागत।

इस दौरान अप्सा  के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, डॉ. गिरधर शर्मा (सचिव), त्रिलोक सिंह राणा (संयुक्त सचिव), कर्नल अपूर्व त्यागी, रवि नारंग, विनय गुप्ता, डॉ. फिरोज, पंकज, प्रवीण बंसल, स्पर्श बंसल, सुश्री अंशुप्रिया, क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. तनुजा झा और क्षेत्रीय प्रबंधक सर्वजीत सिंह उपस्थित रहे।

सावधान: यूजर्स का पर्सनल डेटा चुरा रहे हैं ये तीन मालवेयर, कैस्परस्की ने दी चेतावनी

Dr. Bhanu Pratap Singh