तूफ़ान असानी बुधवार सुबह आंध्र प्रदेश के काकीनाडा ज़िले के तट पर पहुंच गया है. राज्य के कई हिस्सों में तेज़ बारिश शुरू हो गई है.
आंध्र प्रदेश की पुलिस का कहना है कि “तेज़ बहाव से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है, हमने वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए सीमा में 2 चेक-पोस्ट लगाए हैं. सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं. हम सभी को खराब रास्ते पर जाने से रोक रहे हैं”
मौसम विभाग के मुताबिक़ तूफ़ान के अगले कुछ घंटों में उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है और फिर उत्तर से उत्तर-पूर्व की ओर नरसापुर, यनम, तुनी और विशाखापत्तनम के तटों पर बुधवार की दोपहर से शाम के दौरान पहुंचेगा.
इसके बाद बुधवार रात तक पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है.
तूफ़ान का असर आंध्र प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में दिखने लगा है. विशाखापत्तनम में तेज़ बारिश हो रही है.
मौसम विभाग का मानना है कि गुरुवार सुबह तक तूफ़ान की रफ्तार कमज़ोर हो जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ खराब मौसम की वजह से मंगलवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम एयरपोर्ट से उड़ान भरने और लैंड करने वाली 23 फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं.
मंगलवार को ओडिशा के स्पेशल रिलीफ़ कमिश्नर प्रदीन कुमार जेना समाचार एजेंसी एएनआई को बताया था कि बुधवार सुबह तूफ़ान असानी आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के तट पर पहुंच सकता है.
-एजेंसियां
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025