आगरा। समाज में सहयोग, सेवा और संस्कारों की भावना को मजबूत करने वाला पर्व मकर संक्रांति एवं बसंतोत्सव अग्रवाल महासभा द्वारा कैलाशपुरी रोड, हलवाई की बगीची स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में भक्ति भाव, उल्लास और सामाजिक सहभागिता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पांच क्विंटल खिचड़ी, 100 किलो गजक एवं पीले मीठे चावल का वितरण किया गया, साथ ही श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष कान्ता प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री विष्णु बिहारी गोयल, राम रतन मित्तल, मुख्य संरक्षक सुरेश चंद गर्ग, संयोजक सुभाष चंद गर्ग एवं संरक्षक नितेश अग्रवाल द्वारा श्रद्धालुओं को खिचड़ी वितरण कर किया गया। इससे पूर्व मंदिर में विधिवत प्रसाद अर्पित कर विश्व शांति की कामना की गई।
दान और सेवा का पर्व है मकर संक्रांति—कान्ता प्रसाद अग्रवाल
अध्यक्ष कान्ता प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि मकर संक्रांति के दिन दान का विशेष महत्व है। यह पर्व समाज में सेवा, समर्पण और सहयोग की प्रेरणा देता है। दान से न केवल पुण्य मिलता है, बल्कि समाज में समरसता भी बढ़ती है।
पर्वों से संस्कृति मजबूत होती है—विष्णु बिहारी गोयल
महामंत्री विष्णु बिहारी गोयल ने कहा कि भारतीय संस्कृति और सनातन परंपराओं को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पर्वों को उत्साह और उमंग के साथ मनाना आवश्यक है। युवाओं को इन आयोजनों से जोड़कर ही आने वाली पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से परिचित कराया जा सकता है।
भजन संध्या में गूंजे भक्तिरस के स्वर
बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ विघ्नविनाशक गणपति की आराधना से हुआ। “गौरी के लाला की हम पूजा करते हैं…” जैसे भजनों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भजन संध्या के दौरान श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर दिखाई दिए।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष राम रतन मित्तल, संजीव कुमार अग्रवाल, डॉ. मंजू बंसल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, वीरेन्द्र कुमार जैन, कुलवन्त मित्तल, सतेन्द्र अग्रवाल, अशोक कुमार गोयल, फूल चंद बंसल, सुरेश अग्रवाल, वीना जैन, नीलम अग्रवाल, सुमन गर्ग, बबिता मित्तल, संगीता अग्रवाल, अनीता, जीवनलाल मित्तल सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी व श्रद्धालु मौजूद रहे।
- बिहार की बेटी को न्याय कब? तेज प्रताप यादव ने लिखा पीएम मोदी और सीएम योगी को पत्र, स्नेहा सिंह हत्याकांड में खोला मोर्चा - January 21, 2026
- आगरा में गूंजेगा साइरन: 23 जनवरी को पुलिस लाइन में होगी ‘ब्लैक आउट’ मॉक ड्रिल, हवाई हमले से बचाव का होगा अभ्यास - January 21, 2026
- आगरा-अलीगढ़ मंडल की स्वास्थ्य सेवाओं पर मिशन निदेशक सख्त, लापरवाह अधिकारियों को वेतन रोकने की चेतावनी - January 21, 2026