जेल देखने की सनक या कुछ औऱ! बिजनौर में युवक ने युवती के गले पर रखा चाकू, फिर जो वजह बताई उसे सुनकर पुलिस भी रह गई दंग

REGIONAL

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से सामने आई यह घटना न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि कई सवाल भी खड़े करती है। नजीबाबाद के एक व्यस्त बाजार में गर्म कपड़ों की सेल के दौरान एक युवक ने युवती के गले पर चाकू रखकर सनसनी फैला दी। आरोपी ने एक लाख रुपये और बाइक की मांग की, लेकिन पुलिस की तत्परता से बड़ी अनहोनी टल गई।

नोएडा से नजीबाबाद तक पहुंची वारदात की कहानी

आरोपी की पहचान बाराबंकी जिले के सूरजपुर मोहम्मदपुर खाला निवासी अजीत के रूप में हुई है, जो नोएडा में एक बेकरी में काम करता था। चाचा की मौत की सूचना मिलने पर वह बाराबंकी के लिए निकला था। रास्ते में मुरादाबाद रुकने के बाद वह ट्रेन से नजीबाबाद पहुंच गया।

बाजार में खरीदा चाकू, फिर सेल में घुसकर मचाया हंगामा

नजीबाबाद पहुंचने के बाद अजीत ने स्टेशन के पास 80 रुपये में एक चाकू खरीदा और स्टेशन रोड पर लगी गर्म कपड़ों की सेल में चला गया। वहां उसने आदर्श नगर निवासी एक युवती को पकड़ लिया और उसके गले पर चाकू रख दिया।

चीख-पुकार से मचा हड़कंप, पुलिस ने दिखाई फुर्ती

युवती की आवाज सुनते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी के हाथ में चाकू होने के कारण लोग पास जाने से डरते रहे। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया और युवती को सुरक्षित छुड़ा लिया।

व्यापारी से मांगे रुपये और बाइक

युवती को बंधक बनाने के बाद आरोपी ने गर्म कपड़ों की सेल लगा रहे चित्तौड़ जानसठ निवासी मो. इजहार से एक लाख रुपये और एक बाइक की मांग की। डर के माहौल में व्यापारी ने कुछ नकदी भी उसके सामने रख दी थी।

पूछताछ में चौंकाने वाला दावा

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कभी जेल नहीं गया और केवल यह जानना चाहता था कि जेल कैसी होती है। इसी जिज्ञासा के चलते उसने यह अपराध किया। प्रारंभिक जांच में उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है।

पुलिस कर रही हर पहलू से जांच

सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी के आपराधिक इतिहास के साथ-साथ उसकी मानसिक स्थिति का भी आकलन कराया जा रहा है। फिलहाल युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Dr. Bhanu Pratap Singh