नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए साल के अवसर पर प्रदेशवासियों के नाम एक पत्र लिखते हुए वर्ष 2026 के लिए विकास, तकनीक और निवेश पर केंद्रित स्पष्ट विज़न प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 को टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डेटा आधारित नवाचारों के नए मापदंड स्थापित करने वाले वर्ष के रूप में याद किया जाएगा, जबकि उत्तर प्रदेश भविष्योन्मुखी विकास के नए मानक गढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने पत्र में उल्लेख किया कि प्रदेश के डिजिटल भविष्य को दिशा देने और निवेश का प्रमुख केंद्र बनाने में सरकार को उल्लेखनीय सफलता मिली है। उन्होंने रेखांकित किया कि निवेश तभी सुरक्षित रह सकता है, जब समाज और राज्य सुरक्षित हों। सुशासन के सुदृढ़ ढांचे ने वैश्विक स्तर पर ‘ब्रांड यूपी’ को सशक्त किया है और उत्तर प्रदेश अब निवेशकों के भरोसे का राज्य बन चुका है।
पत्र में तकनीकी अवसंरचना से जुड़ी प्रमुख उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि लखनऊ और नोएडा में एआई सिटी बसाने की तैयारी चल रही है। वहीं, जेवर में ₹3,700 करोड़ की लागत से सेमीकंडक्टर यूनिट का निर्माण प्रगति पर है। स्वदेशी सेंटर और सुरक्षित डेटा को ध्यान में रखकर बनाई गई डेटा सेंटर नीति के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। प्रदेश में पांच हाइपरस्केल डेटा सेंटर पार्क का व्यावसायिक संचालन शुरू हो चुका है, जबकि डेटा सेंटर सेक्टर में ₹30,000 करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने आगे बताया कि नौ शहरों में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क स्थापित किए जा चुके हैं। ड्रोन, रोबोटिक्स और मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में भी प्रदेश लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। ‘एआई प्रज्ञा’ पहल के माध्यम से 10 लाख नागरिकों को एआई प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे हजारों नई नौकरियों का सृजन हो रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से वर्ष 2026 के लिए विशेष संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक युवा अपने आसपास कम से कम पांच बच्चों को कंप्यूटर और एआई के प्रति जागरूक करे तथा हर सप्ताह कम से कम एक घंटा ‘ज्ञानदान’ के लिए समर्पित करे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सरकार और समाज के संयुक्त प्रयास न केवल विकसित उत्तर प्रदेश के लक्ष्य को साकार करेंगे, बल्कि प्रदेश को विज्ञान और प्रौद्योगिकी की वैश्विक राजधानी के रूप में स्थापित करने में भी सहायक सिद्ध होंगे।
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025