आगरा/बाह। बाह कस्बे में एक अवैध रूप से संचालित अस्पताल में प्रसव के बाद 32 वर्षीय सुमन की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों का आरोप है कि न्यू लाइट हॉस्पिटल ने सामान्य प्रसव का झांसा देकर 50 हजार रुपए वसूल किए, लेकिन हालत बिगड़ने पर समय रहते आगरा रैफर नहीं किया। इंजेक्शन लगाए जाने के बाद महिला की स्थिति अचानक गंभीर हो गई और उसकी मौत हो गई।
इंजेक्शन लगते ही बिगड़ी हालत, बेहोश होकर गिर पड़ी महिला
परिवार के मुताबिक, प्रसव के बाद से ही सुमन की तबीयत लगातार खराब हो रही थी। इसी बीच अस्पताल स्टाफ ने उसे एक इंजेक्शन लगाया, जिसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गई। परिजनों का कहना है कि स्टाफ उन्हें बार-बार आश्वस्त करता रहा कि स्थिति नियंत्रण में है, जबकि वे लगातार आगरा रैफर करने की मांग करते रहे।
मृतका के भतीजे देशराज ने बताया कि “हम बार-बार कहते रहे कि आगरा ले चलो, लेकिन अस्पताल वाले गुमराह करते रहे। कहते रहे कि सब ठीक है। जब हालत ज्यादा बिगड़ गई, तब कहा गया कि अब आगरा ले जाओ।”
मौत के बाद स्टाफ फरार, परिजन शव लेकर पहुंचे थाने
महिला की मौत होने पर अस्पताल कर्मियों ने परिजनों से कहा कि वह मृतक को आगरा ले जाएं। इससे नाराज परिवार शव लेकर सीधे थाना बाह पहुंच गया और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
अवैध रूप से चल रहा था न्यू लाइट हॉस्पिटल — सीएचसी प्रभारी
सीएचसी बाह के प्रभारी डॉ. जितेंद्र वर्मा ने बताया कि न्यू लाइट हॉस्पिटल बिना अनुमति के संचालित किया जा रहा था। प्रसूता की मौत की सूचना मिलते ही मामला सीएमओ को भेजा गया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सील कर दिया।
विभागीय जांच और मुकदमा दर्ज की तैयारी
डॉ. वर्मा के अनुसार, विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अस्पताल संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग तहरीर तैयार कर रहा है।
अवैध अस्पतालों पर उठे गंभीर सवाल
बाह क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अवैध अस्पतालों की मौजूदगी एक बड़ा खतरा बन चुकी है। सुमन की मौत ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की लापरवाही और निरीक्षण प्रणाली की खामियों को उजागर कर दिया है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं, जबकि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मामले की गहराई से जांच में जुटे हैं।
रिपोर्टर- नीरज परिहार
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025