बादशाह और डेविडो का ‘वल्लाह वल्लाह’, देसी और ग्लोबल बीट्स का नया धमाका

ENTERTAINMENT

मुंबई (अनिल बेदाग): भारतीय हिप-हॉप के बादशाह बादशाह ने नाइजीरियाई अफ्रोबीट्स सुपरस्टार डेविडो के साथ मिलकर एक जबरदस्त ग्लोबल सिंगल ‘वल्लाह वल्लाह’ रिलीज़ किया है। यह गाना देसी रिदम्स और अफ्रोबीट्स का ऐसा संगम है, जो भारतीय संगीत को नई अंतरराष्ट्रीय पहचान दे रहा है।

हितेन द्वारा निर्मित, पेन्टरटेनमेंट 0075 के बैनर तले रिलीज़ और यूनिवर्सल म्यूज़िक द्वारा वितरित इस गीत का वीडियो अटलांटा में शूट किया गया है, जिसे रूपन बल ने डायरेक्ट किया है। 31 अक्टूबर को रिलीज़ हुए इस वीडियो ने अपने ऊर्जा से भरपूर विजुअल्स और आकर्षक बीट्स से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

अपने अनुभव साझा करते हुए बादशाह ने कहा —“‘वल्लाह वल्लाह’ भारत में जन्मी एक ध्वनि है, लेकिन दुनिया के लिए है।”

वहीं डेविडो ने कहा — “संगीत की कोई सीमा नहीं होती और यह ट्रैक उसी का सबूत है।”

स्पॉटिफ़ाई पर 5 बिलियन स्ट्रीम्स पार करने वाले पहले भारतीय रैपर बन चुके बादशाह इस सिंगल के ज़रिए भारतीय हिप-हॉप को एक बार फिर वैश्विक मंच पर नई ऊँचाई दे रहे हैं।

‘वल्लाह वल्लाह’ सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि भारत और अफ्रीका की संगीत आत्माओं का संगम है — जो साबित करता है कि बीट्स की भाषा सचमुच सीमाओं से परे होती है।

-up18News

Dr. Bhanu Pratap Singh