कानपुर में दर्दनाक हादसा, सीवर टैंक में उतरे 3 मजदूरों की जहरीली गैस से मौत, एक कि हालात गंभीर

REGIONAL

कानपुर देहात। कानपुर देहात के अकबरपुर क्षेत्र के मीना की बगिया गांव में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मकान में शटरिंग का काम कर रहे श्रमिकों की जान जहरीली गैस ने ले ली। सीवर टैंक में उतरे एक के बाद तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें शटरिंग मालिक भी शामिल है। वहीं एक की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। हादसा सीवर टैंक में जहरीली गैस की वजह से हुआ।

अकबरपुर के मीना की बगिया गांव में मकान में अमन गुप्ता ने शटरिंग लगा रखी थी। वहीं सीवर टैंक था, उसमें श्रमिक मुबीन के जाने पर जहरीली गैस से बेहोश हो गया, उसे निकालने में अमन व दूसरा श्रमिक सर्वेश भी बेहोश हो गए। उनको अस्पताल लेकर जाया गया जहां तीनों ने दम तोड़ दिया। वहीं एक श्रमिक इसरार की हालत गंभीर है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जहरीली गैस के रिसाव से मौत की पुष्टि हुई है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

साभार सहित

Dr. Bhanu Pratap Singh