mid night bazar

आगरा महोत्सव में 56 तरह का अचार, रावी ईवेंट्स के मनीष अग्रवाल ने बताया क्या है खास

BUSINESS NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा में शाहगंज स्थित कोठी मीना बाजार में रावी ईवेंट्स की ओर से लगाए जा रहे आगरा महोत्सव मिडनाइट बाजार के छठवें दिन बुधवार को अत्यधिक भीड़ देखने को मिली। भीड़ को देख कर दुकानदारों के चेहरे खिले नज़र आये। वही दुकानदारों ने अधिक छूट से ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया।

क्या है खास

रावी ईवेंट्स के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान के स्पेशल अचार की स्टॉल पर बांस का अचार, टेंटी, लिसोड़े, जिमीकंद, अगस्ती, आंवले, करेले, हींग, आम-चना मिक्स अचार सहित 56 तरह के अचार उपलब्ध है। आरव स्टेशनरी की दुकान पर बच्चों के लिए फेंसी पेन्सिल, हेंडिल वाला कटर, क्लेस, युनिकोन पेंसिल आदि आकर्षण का केंद्र है। मुरादाबाद से आये अज़ीम की तांबे की पानी की बोतल, बियर बोतल, जग, वाटर कूलर आदि भा रहे हैं। तांबे के बर्तन में पानी पीने से मधुमेह, थाइराइड, बैक्टीरिया कैंसर व त्वचा सम्बंधित रोगों में लाभदायक है।

मसालों का बाजार

मेला समन्वयक अमित सूरी ने बताया कि मिडनाइट बाजार में मसालो का भी बाजार गर्म है, जिसमें खड़े मसाले, कुटे मसाले, गर्म मसाले, चाय मसाले आदि पर दी जा रही छूट लोगो को आकर्षित कर रही है। सिद्धि विनायक नाम की इस स्टॉल पर चायनीज मंचूरियन, फ़्राईड राइस, चाइनीज़ सूप और इंदौरी पोहा का स्वाद खूब लिया जा रहा है। माँ चामुंडा क्लीनर की स्टॉल पर दीपावली पर साफ़-सफाई से घर को महकाने के लिए क्लीनिंग प्रोडक्ट की खुशबू अधिक पसंद की जा रही है।

बाल लम्बे करने को मिल रहा आयुर्वेदिक तेल

मैसूर कर्नाटक से आयी रौशनी बाल झड़ने की समस्या से परेशान महिलाओं को लम्बे बाल करने के आयुर्वेदिक तेल से लुभा रही है | मेले में शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए दिल्ली फिटनेस हेल्थ मेट की स्टाल फेट घटाने की फुट मसाज मशीन लुभा रही है।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज नशामुक्ति पर कर रहीं जागरूक

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा आगरा महोत्सव में नशा मुक्ति पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बहन ममता धवन अपनी टीम के साथ मिडनाइट में आने वाले सभी लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बता रही है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी विमल कुमार, अनुज परमार, मुनेंद्र सिंह, दिलीप कुमार, सूरज कुमार, विनय सिन्हा, कुलदीप भदौरिया, अश्वनी वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh