आगरा। आतंकवाद के विरुद्ध समाज में सकारात्मक सोच और एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेकंड चांस संस्था द्वारा रविवार को खंदारी चौराहा स्थित सेकंड चांस स्टोर पर प्रेरणादायक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विषय था – आतंकवाद के कारण उत्पन्न अराजक माहौल से सकारात्मक सोच के साथ कैसे निपटा जाए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता चौहान थीं। भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, शहर के वरिष्ठ चिकित्सक, उद्यमी, समाजसेवी, शिक्षाविद और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
डॉ. बबिता चौहान ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ सबसे मजबूत दीवार एक जागरूक समाज और अडिग राष्ट्रभक्ति है। हमें सामाजिक समरसता और एकता के हरसंभव प्रयास करने होंगे। भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि सकारात्मक सोच और सामाजिक एकजुटता से हम आतंकवाद जैसी बुराई को मात दे सकते हैं।
रेणुका डंग का मानना था कि निराशा और भय का माहौल सकारात्मक प्रयासों से ही तोड़ा जा सकता है। अशु मित्तल ने कहा,युवाओं में ऊर्जा और स्वस्थ मानसिकता का विकास आतंकवाद के विरुद्ध सबसे असरदार हथियार है।
डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने कहा, कश्मीर और देश के हर कोने में जाना न छोड़ें। आतंकवादी मंसूबे पूरे न होने दें। डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने कहा, आज आत्ममंथन का समय आ चुका है। 15वीं सदी से चला आ रहा यह संघर्ष अब निर्णायक मोड़ पर है। सेक्युलर सोच के नाम पर राष्ट्रहित की अनदेखी अब स्वीकार्य नहीं।
डॉ. रंजना बंसल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यदि अभी भारत को हिंदू राष्ट्र नहीं बनाया गया, तो हिंदू अस्तित्व पर संकट आ जाएगा। आरएसएस से जुड़े श्यामजी ने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है। देश विरोधी ताकतों को एकजुट होकर करारा जवाब देना होगा।
गोष्ठी में ये भी रहे मौजूद
गोष्ठी में उद्यमी एवं समाजसेवी पूरन डावर, सुनील जैन, डॉ. अशोक विज, स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, सुधीर नारायण, संजय डंग, डॉ. मुनीश्वर गुप्ता, पार्षद शरद चौहान, डॉ. संदीप अग्रवाल, सोनी त्रिपाठी, रजत जैन, विवेक शुक्ला, अवधेश उपाध्याय, एस.के. बग्गा, अंजू दियालानी, नीतू चौधरी आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और समाज में शांति, सद्भावना तथा सकारात्मकता के प्रसार का संकल्प लिया। दो मिनट का मौन रखकर सभी ने आतंकवाद के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन श्रुति सिन्हा और संजीव चौबे ने संयोजित ढंग से किया।
- Groundbreaking Pediatric Skull Surgery Performed in Surat by Shalby Hospital - April 29, 2025
- वेरोनिका वनिज ने अपने पॉडकास्ट से अभिनेत्री मंदाकिनी का दिल जीता - April 29, 2025
- अमृतसर में ‘केसरी 2’ देखकर भावुक हुए शहीदों के परिवार - April 29, 2025