आगरा। शादी के 11 माह के अंदर ही आपसी विवाद के बाद पत्नी के मायके चले जाने से क्षुब्ध मैरिज होम संचालक पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना एत्मादुद्दौला क्षेत्र के मोहन नगर, प्रकाश नगर निवासी 20 वर्षीय गुरुदयाल कुशवाह पुत्र कन्हैया लाल कुशवाह की शादी एक 11 माह पूर्व खेरिया मोड़ निवासी युवती से हुई थी। बताया जाता है शनिवार को किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया और मारपीट भी हो गई थी।
विवाद के बाद पत्नी ने अपने परिवार वालों को बुला लिया। वे लोग अपनी बेटी को साथ लेकर वहां से चले गए।पत्नी के मायके जाने से नाराज गुरुदयाल ने खुद को कमरे में बंद कर गले में फंदा लगाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सुबह काफी समय तक दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर कोई हलचल न देख परिजनों ने खिड़की से झांकने पर गुरुदयाल को पंखे से लटका देखा।
कमरे के अंदर के हालत देख परिजनों में कोहराम मच गया। आनन- फ़ानन में कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को पंखे से उतारा और नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025