फतेहाबाद। बुलेरो पिकअप से सरसों के तेल और रिफ़ाइंड के कार्टून लेकर कन्नौज और बिल्हौर के लिए निकले हरे कृष्णा एजेंसी के ड्राइवर के चार दिन बाद भी गंतव्य तक न पहुंचने पर एजेंसी मालिक द्वारा लिखाई रिपोर्ट के आधार पर थाना फतेहाबाद पुलिस ने माल सहित एक अभियुक्त को दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से माल भी बरामद कर लिया है। हालांकि नामजद आरोपी बुलेरो चालक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है।
थाना पुलिस ने बताया कि एजेंसी मालिक अनूप गुप्ता ने 14 जनवरी को रिपोर्ट लिखाई थी कि उनके यहां कार्यरत ड्राइवर 11 जनवरी को माल लेकर निकला था और गंतव्य तक नहीं पहुंचा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर तहसील रोड पर स्थित एक खाली प्लाट से अर्जित चौहान पुत्र शिव सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मौके से 97 कार्टन सरसों के तेल के और 28 टिन कब्जे में ले लिए। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी भोले सिंह की तलाश की जा रही है।
- अभिनेत्री शीना चोहान ने ‘संत तुकाराम’ फिल्म से जावेद अख्तर को किया प्रभावित, ‘कारवां’ सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुई खास बातचीत - November 3, 2025
- ‘पेड्डी’ में जान्हवी कपूर का दमदार लुक जारी, राम चरण के साथ दिखेगी नई जोड़ी की केमिस्ट्री - November 3, 2025
- बादशाह और डेविडो का ‘वल्लाह वल्लाह’, देसी और ग्लोबल बीट्स का नया धमाका - November 3, 2025