प्रयागराज। महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी संगम में डुबकी लगाई। साथ ही पूरे विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोचारण के बीच मां गंगा की आरती की। उनके साथ राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी सहित तमाम नेता मौजूद रहे। राजनाथ सिंह ने सबसे पहले गंगा, यमुना, सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर, सनातन की जय, गंगा मैय्या की जय का उद्घोष किया। उन्होंने संगम तट से अक्षयवट, पातालपुरी और बड़े हनुमान जी का दर्शन कर, महाकुंभ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
वहीं, इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, प्रयागराज के महाकुंभ में आकर और संगम में स्नान करके मैं स्वयं को बहुत ही कृतार्थ महसूस कर रहा हूं। मैं मानता हूं कि भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म की आध्यात्मिक अनुभूति का यह पर्व है, जो प्राचीन वैदिक खगोलीय गणना पर आधारित है।
यहां सभी जाति-पंथ और अनेक देशों के लोग भी एकात्मता भाव से आते हैं। मैं मानता हूं कि यह गंगा, यमुना एवं सरस्वती के साथ सनातन धर्म की आध्यात्मिकता, वैज्ञानिकता और साथ ही साथ यह सामाजिक समरसता का भी यह संगम है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा है कि महाकुंभ का यह संदेश एक रहेगा भारत देश।
उन्होंने आगे कहा, इस सनातन आध्यात्मिक एवं विश्व के सबसे बड़े जन समागम का कुशल आयोजन जिस तरीके से हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया है, उसके लिए वह साधुवाद के पात्र है, बधाई के पात्र है।
साभार सहित
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- UGC गाइडलाइंस पर ‘अपनों’ का ही प्रहार: कलराज मिश्र ने बताया असंवैधानिक, भाजपा के भीतर बढ़ी बगावत - January 28, 2026
- UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: सुनवाई को तैयार पीठ, सीजेआई सूर्यकांत बोले- ‘हमें पता है क्या हो रहा है’ - January 28, 2026
- Agra News: फतेहपुर सीकरी CHC में हंगामा, सांस की मरीज महिला की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही और ऑक्सीजन न मिलने का आरोप - January 28, 2026