मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रविवार को कहा कि उनका समाज के पुनर्निर्माण में अविस्मरणीय योगदान है.
योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “उत्तर प्रदेश में सुशासन के संस्थापक, श्री राम मंदिर आंदोलन के अग्रदूत, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ का समाज के पुनर्निर्माण में अविस्मरणीय योगदान है.”
उन्होंने कहा, “उन्होंने (कल्याण सिंह) अपने जीवन का एक-एक क्षण समाज व राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया था. सेवा, सुशासन और सामाजिक न्याय हेतु सदैव समर्पित रहे पद्म विभूषण श्रद्धेय ‘बाबूजी’ की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि ।
उ.प्र. में सुशासन के संस्थापक, श्री राम मंदिर आंदोलन के अग्रदूत, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय कल्याण सिंह बाबूजी का समाज के पुनर्निर्माण में अविस्मरणीय योगदान है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पद्म विभूषण से सम्मानित आदरणीय कल्याण सिंह जी को जयंती पर श्रद्धापूर्ण नमन ।”
मौर्य ने कहा, “बाबूजी का जीवन उनके सिद्धांतों, निडरता एवं लोक सेवा के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक रहा. उनका ‘न कोई पछतावा, न कोई पश्चाताप, न कोई दुःख, न ही कोई शोक’ का मूलमंत्र उनकी गंभीरता तथा आत्मिक सत्यता का प्रतीक रहने के साथ-साथ हम सभी का राष्ट्रोत्थान व सांस्कृतिक पुनः जागरण के प्रति मार्गदर्शन करता रहेगा.”
वहीं यूपी के ऊर्जा मंत्री एक शर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- सुशासन के प्रतीक, राजस्थान व हिमांचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, लोकप्रिय राजनेता ‘पद्म विभूषण श्रद्धेय कल्याण सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।”
अलीगढ़ जिले में हुआ था कल्याण सिंह का जन्म
उत्तर प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह का जन्म पांच जनवरी 1932 को अलीगढ़ जिले में हुआ था और 21 अगस्त 2021 को उन्होंने अंतिम सांस ली.
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- आगरा कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर और कृष्णा कालेज के मालिक केएस राणा गिरफ्तार, ओमान का फर्जी हाईकमिश्नर बनकर वीआईपी प्रोटोकॉल लेने का आरोप - March 13, 2025
- Tears शास्त्रीपुरम आगरा के 33वें वार्षिकोत्सव में स्पेशल बच्चों ने दिखाई जबरदस्त प्रतिभा - March 13, 2025
- होली पर यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक - March 13, 2025