TB अस्पताल में तैयार हो रहा COVID-19 एल-02 अस्पताल

HEALTH REGIONAL

Hathras (Uttar Pradesh, India)   कोरोना को लेकर सरकार द्वारा एतियातन उठाये गए कई बड़े कदमों का ही परिणाम रहा कि अन्य देशों की अपेक्षा भारत की स्थिति बेहतर है । जिले में अब शासन की मंशा के अनुसार एल-02 अस्पताल की सुविधा भी शुरू होने जा रही है ।  कोरोना को देखते हुए अब जिले में जल्द ही टीबी अस्पताल में कोविड-19 के एल-2 के मरीजों का इलाज शुरू किया जाएगा। अस्पताल में वेल्टीलेटर  की व्यवस्था हो गयी है । जल्द ही कोविड एल-02 की सुविधा यहां दी जाएगी।

कोविड-19  के एल-2 के गंभीर रोगियों के इलाज के लिए वेंटिलेटर की आवश्यकता होती है। इसी के चलते अब ऐसे मरीजों को अलीगढ़ या फिर आगरा भेजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।  कोविड-19 के एल-2 मरीजों के लिए टीबी अस्पताल को एल-2 अस्पताल बनाया जा रहा है। यहां पर शासन से आए वेल्टीलेटर  सेट भी हो चुके हैं। जल्द एल-2 के मरीजों का इलाज हो सकेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि शासन की मंशा है कि हर जिले में कोरोना से जारी इस लड़ाई के खिलाफ एक-एक कोविड-19 एल -02 अस्पताल बनाया जाए। इसके अनुरूप टीबी अस्पातल का चुनाव किया है। टीबी अस्पताल को कोविड-19 एल-2 कोरोना के मरीजों के लिए तैयार किया जा रहा है।  अब वेंटिलेटर ऑपरेटर करने वाली एक्सपर्ट टीम के आने का इंतजार है। टीम तैयार होते ही यहां पर कोविड-19  एल-2 के मरीजों को भर्ती किया जाना शुरू कर दिया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी  ने बताया इससे जनपद के कोविड-19  एल-2 के मरीजों को रेफर नहीं किया जाएगा। सभी का उपचार जनपद में ही होगा। स्वास्थ्य विभाग के पास पूरी व्यवस्था है। जनपद में लगातार स्क्रीनिंग और जांच चल रही है। इसके साथ ही कोराना योद्धाओं को भी पूरी एहतियात के साथ डयूटी करने के निर्देश दिए जा रहे हैं, उन्हें लगातार सचेत किया जा रहा है कि जरा सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है।