आगरा। थाना जगदीशपुरा के वायु विहार क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। खाेखा पर बोरियों के बीच बम जैसी वस्तु पुलिस को दिखी थी। इसके बाद बम निराेधक दस्ता को सूचना दी। बम की सूचना मिलते ही तुरंत एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी मौक़े पर पहुँच गए। एसीपी ने तुरंत रोड को डाइवर्ट कराया।
सूचना मिलते ही बम निराेधक दस्ता जैसे ही मौके पर पहुंचा और बम को स्कैन किया वैसे ही खतरे की घंटी बज गई। बम निराेधक दस्ते और पुलिस फोर्स द्वारा मौके पर मौजूद सभी लोगों को घटनास्थल से काफी दूर तक हटाया गया।
खबर लिखे जाने तक बम निरोधक दस्ता और खुफिया एजेंसिया मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हैं। पुलिस ने 100 फुटा रोड का रास्ता रोक दिया है। प्रथम दृश्या मार्बल के पाइप जैसा सुतली लगा बम बताया गया है।
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- Agra News: कुष्ठ रोगी खोजी अभियान में मिले 5 नये कुष्ठ मरीज, सीएमओ ने की आमजन से स्क्रीनिंग कराने की अपील - March 12, 2025
- नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है सोली मेरवान कामा का नया प्रोजेक्ट “क्या मैं गलत?” - March 12, 2025
- जीवंत रंगों, विद्युतीय बीट्स और अजेय ऊर्जा से सराबोर है “रंगीलों मेरो बलमा” - March 12, 2025