नई दिल्ली। कोरोना के नए सब वैरिएंट JN.1 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में इसके सक्रिय मरीजों की संख्या 109 हो गई है. केरल में सबसे पहले पहचाना गया ये वैरिएंट अब उत्तर भारत की तरफ बढ़ रहा है. राजस्थान के चार मरीजों में इसकी पुष्टि हो चुकी है.
माना जा रहा है कि जल्द ही दिल्ली और आसपास के अन्य प्रदेशों में भी ये वैरिएंट पहुंच सकता है. इसके अलावा कोरोना के नए मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है. पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 529 नए मामले सामने आए हैं. इनमें तीन संक्रमितों की मौत भी हुई है.
कोरोना का नया सब वैरिएंट JN.1 धीरे-धीरे फैलता जा रहा है. दिसंबर माह की शुरुआत में सबसे पहले केरल में इसकी पुष्टि हुई थी. इसके बाद गोवा और महाराष्ट्र में भी इसके मामले मिले. अब यह देश के आठ राज्यों तक पहुंच चुका है. इनमें गुजरात में 36, कर्नाटक में 34, गोवा में 24, महाराष्ट्र में नौ, केरल में छह, राजस्थान और तमिलनाडु में चार-चार और तेलंगाना में दो मामले सामने आए हैं.
केरल में किस मिलने के बाद से जिस पैटर्न से ये आगे बढ़ रहा है उस लिहाज से माना जा रहा है कि जल्द ही JN.1 के केस दिल्ली और अन्य प्रदेशों में भी मिल सकते हैं. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार सर्विलांस और ट्रैकिंग कर रही हैं.
आपकी जिंदगी बदलने वाले विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय 10 नेताओं के 10 जादुई विचार’
10 Magical Thoughts & 10 Most Popular Global Leaders : That Can Change Your Life
Free पढ़ने के लिए क्लिक करें। फाइव स्टार रेटिंग और कमेंट का भी अनुरोध है। 5 Star rating and comments please
कर्नाटक में दो-गुजरात में एक की मौत
देश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 529 नए मामले सामने आए हैं. अब कोविड के सक्रिय केस 4093 हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटों में कोरोना वायरस से तीन लोगों की मौत हुई है. इनमें दो मामले कर्नाटक के हैं और एक गुजरात से सामने आया है. माना जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण और ठंड की वजह से इन मामलों में तेजी आई है. अब तक देश में कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक चपेट में आए लोगों की संख्या 4.4 करोड़ हो गई है.
– एजेंसी
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025