अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को की एक अदालत ने ये बात सार्वजनकि की है कि गूगल की पैरंट कंपनी अल्फाबेट एक मुक़दमे में समझौते के लिए 700 मिलियन डॉलर की रकम देने को तैयार हो गई है. भारतीय मुद्रा में ये रकम 58,22,34,45,000 या लगभग छह हज़ार करोड़ रुपये बनती है.
गूगल के ख़िलाफ़ एकाधिकार रखने से जुड़ा ये मामला (एंटीट्रस्ट केस) कई अमेरिकी राज्यों और उपभोक्ताओं ने लाया था.
समझौते के तहत गूगल ने ये भी कहा है कि वो अपने ऐप स्टोर (गूगल प्ले) से जुड़ी नीतियों में भी बदलाव करेगी.
कंपनी पर ये भी आरोप है कि उसका ऐप स्टोर अवैध तरीके से एंड्रॉयड मार्केट पर अपना वर्चस्व बनाता है. गूगल ने ये समझौता सितंबर में ही कर लिया था लेकिन इससे जुड़ा एक मुक़दमा लंबित था, इसलिए इसकी जानकारी गोपनीय रखी गई थी.
इस समझौते को अभी जज की अंतिम मंजूरी मिलनी बाक़ी है. इस मामले में गूगल ने किसी किस्म की गलती करने से इनकार किया है.
Compiled: up18 News
- Agra News: बदमाशों के हौसले बुलंद, जज को फोन पर दी धमकी और मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज - January 30, 2026
- आगरा में कोहरे का कहर: दक्षिणी बाइपास पर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, कई वाहनों के नीचे कुचलने से क्षत-विक्षत हुआ शव - January 30, 2026
- आगरा में किसानों पर ‘केबल चोरों’ का कहर: बरहन में एक ही रात 6 नलकूपों के तार पार, सिंचाई ठप - January 30, 2026