आगरा: शहर के घने हजार में स्थित मनकामेश्वर गली की गंगाजी मंदिर मार्केट के एक गोदाम में आग लग गई। गोदाम में पूजा संबंधी पोशाक आदि रखी हुई थीं। बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग से काफी का नुकसान होना बताया जा रहा है।
मनकामेश्वर गली में गंगाजी मंदिर मार्केट की चौथी मंजिल पर पंकज मिश्रा और मयंक मिश्रा का पूजा सामग्री का गोदाम है। यहां भगवान की मूर्तियां, रुई बत्ती, पोशाक और अन्य सामग्री रखी थीं।
दोपहर करीब तीन बजे लोगों ने गोदाम से धुआं उठते देखा। मौके पर लोग पहुंच गए। आग लगने से बिल्डिंग में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। लोग अपने दुकानों और घरों से बाहर निकल आए।
लोगों ने गोदाम का दरवाजा तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मगर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पहुँचने से पहले स्थानीय दुकानदारों व मनकामेश्वर गली के युवाओं ने गोदाम का दरवाजा व दीवार तोड़ कर आग पर काबू पाया। आग में गोदाम में रखा अधिकांश सामान जल गया। बताया गया है कि इंवर्टर में शार्ट सर्किट से आग भड़की।
- योगी सरकार ने महिलाओं के नाम रजिस्ट्री कराने पर दी बड़ी छूट, कैबिनेट बैठक में 37 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी - July 22, 2025
- Agra News: “मन की उड़ान फाउंडेशन” के तत्वावधान में 8वां ‘बाज़ार लाइफस्टाइल एंड एग्ज़ीबिशन’ 31 जुलाई को आगरा में - July 22, 2025
- Agra News: धर्मांतरण पर पंजाबी समाज का प्रचंड आक्रोश, प्रशासन को सराहा – अब 27 जुलाई को होगी निर्णायक बैठक - July 22, 2025