आगरा: जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने आज बुजुर्ग पेंशनर को कागजों में मृत दर्शा कर उसकी पेंशन रोक दिए जाने के मामले में रविवार को कड़ी नाराजगी जताई और वृद्धावस्था पेंशन पोर्टल पर तत्काल डाटा रिवर्ट कर पेंशन सुचारू करने के कड़े निर्देश दिए।
गौरतलब है कि नगला हंसराज, एत्मादपुर निवासी बुजुर्ग दीनानाथ विगत दिवस एक पोस्टर लिए जिला कलक्ट्रेट पहुंचा था। पोस्टर में लिखा था, “डीएम साहब मैं जीवित हूं, वृद्धावस्था पेंशन दिलाइए।” दीनानाथ का कहना था कि विभागीय त्रुटि के कारण उसे सरकारी कागजों में मृत दर्शा कर उसकी वृद्घावस्था पेंशन रोक दी गई है और वह अथाह से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी तथा संबंधित बीडीओ को पत्रावली सहित तलब किया, जिसमें बताया गया कि पेंशन सत्यापन के दौरान तत्कालीन सचिव द्वारा पेंशनर को त्रुटिवश मृतक दर्शित करने के कारण पेंशन बंद कर दी गई है। जिलाधिकारी ने इस पर संबंधित अधिकारियों से कड़ी नाराजगी जताई, और वृद्धावस्था पेंशन पोर्टल पर तत्काल डाटा रिवर्ट कर पेंशन सुचारू करने के कड़े निर्देश दिए।
- मुसलमानों को गाली देने से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा…बांदा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने समाज को दी आत्मसुधार की नसीहत - January 31, 2026
- सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने पर बोले शरद पवार- यह पार्टी का अंदरूनी फैसला, हमें जानकारी नहीं थी - January 31, 2026
- स्वाद और परंपरा का संगम: 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के मंच से गोपाल स्नैक्स ने शुरू किया अपना सबसे बड़ा नेशनल कैंपेन - January 31, 2026