दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच नई तकरार छिड़ गई है। बता दें कि एलजी ने केजरीवाल के आवास के रेनोवेशन में हुई कथित घोर अनियमितताओं से जुड़ी मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लेकर मुख्य सचिव से 15 दिन रिपोर्ट मांगी है।
एलजी ने मुख्य सचिव से 15 दिन रिपोर्ट मांगी
आपको बता दें कि एलजी ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के रेनोवेशन में कथित घोर अनियमितताओं से जुड़ी मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लेकर मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव से मामले से संबंधित सभी रिकॉर्ड को तुरंत सुरक्षित करने और प्रोटेक्टिव कस्टडी में लेने का निर्देश दिया। इसके बाद रिकॉर्ड्स की जांच के बाद इस मामले पर एक तथ्यात्मक रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर सौंपने का निर्देश दिया है।
नैतिकता के आधार पर केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की
इस पर भाजपा ने दावा किया है कि दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके स्थित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले के रेनोवेशन पर करीब 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसमें करोड़ों रुपये के पर्दे, कालीन, विदेशी संगमरमर और टीवी तक लगाए हैं। भाजपा ने नैतिकता के आधार पर केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की थी।
- जब शिक्षा डर बन जाए: डिग्रियों की दौड़ में दम तोड़ते सपने, संभावनाओं की कब्रगाह बनते संस्थान - July 22, 2025
- पैरेंट्स डे के अवसर पर सोनी सब के कलाकारों ने अपने माता-पिता के प्रति जताई भावभीनी कृतज्ञता, बताया उन्हें अपनी प्रेरणा का स्रोत - July 22, 2025
- अनंत जोशी निभाएँगे ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ में लीड रोल - July 22, 2025