13 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, हुए डिस्चार्ज

REGIONAL

Aligarh, Uttar Pradesh, India.  मंगलायतन विश्वविद्यालय स्थित मंगलायतन हॉस्पिटल से शुक्रवार को 13 लोगों ने कोरोना से जंग जीती। इन्हें यहां से डिस्चार्ज कर दिया गया।

सहायक अस्पताल प्रशासक डॉ. पी. धनुषा विजया लक्ष्मी ने बताया कि शुक्रवार को मंगलायतन हॉस्पिटल से 13 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गए। उन्होंने बताया कि ऐसे समय में खुद को सकारात्मक रखना बहुत जरूरी है। यह बात जरूर सोचिए कि हर एक बुरी परिस्थिति कुछ अच्छा लेकर जरूर आती है। उन्होंने कहा कि खुद को नई चीजों से जोड़ें। कुछ नया सीखने की कोशिश करें।

कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा मार्गदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलायतन हॉस्पिटल क्षेत्र के लोगों का इलाज करने के लिए तत्पर है। मरीजों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कुलसचिव ने सभी से अपील की कि मास्क लगाएं, सेनीटाईजर का इस्तेमाल करें, सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।

मंगलायतन हॉस्पिटल से ठीक हुए नीरज कुमार बताते हैं कि वह और उनके परिवार के कई सदस्य कोरोना से संक्रमित हो गए थे। जांच के बाद पॉजिटिव आने पर उन्हें कोविड सेंटर भेजा गया। जहां उनको उच्चतम उपचार प्राप्त हुआ। नीरज ने बताया कि मंगलायतन हॉस्पिटल के कोविड सेंटर में डॉक्टर और स्टाफ बहुत अच्छा है, जो मरीज़ का पूरी तरह से ध्यान रखता है। नीरज ने यह भी कहा कि उन्हें सुबह से शाम तक अच्छा खाना, व्यायाम, दवा और सारी बेहतर सुविधायें और इलाज प्राप्त हुए हैं। जिसके चलते अब वह पूरी तरह स्वस्थ  हैं। कोरोना से लड़ रहे अन्य लोगों से नीरज ने अपील की कि हार नहीं माने, विश्वास रखें, कोरोना जरूर हारेगा।