ICC ने घोषित किया बांग्लादेश में होने वाले महिला टी20 विश्व कप का कार्यक्रम

SPORTS

आईसीसी ने इस साल बांग्लादेश में होने वाले महिला टी20 विश्व कप का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। दूनमिट की शुरुआत तीन अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को ढाका में खेला जाएगा। इस वैश्विक टूनमिंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में शामिल हैं।

भारत चार अक्टूबर को सिलहट में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। टी20 विश्व कप के लिए 10 टीमों को पांच-पांच के ग्रुप में बांटा गया है।

भारत ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और क्वालीफायर-1 के साथ ग्रुप-ए में शामिल है, जबकि दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और क्वालीफायर-2 की टीम ग्रुप-बी में शामिल है।

भारत और पाकिस्तान के चीच छह अक्टूबर को सिलहट में ग्रुप चरण का मुकाबला खेला जाएगा। आठ टीमों के अलावा शेष दो टीमों का चयन क्वालीफायर के आधार पर होगा।

सभी टीमें ग्रुप चरण में खेलेंगी चार मुकाबले

महिला टी20 विश्व कप में सभी टीमें ग्रुप चरण में चार-चार मुकावले खेलेंगी जिसमें से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें प्रत्येक ग्रुप से सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। सेमीफाइनल मुकाबला 17 और 18 अक्टूबर की खेला जाएगा। टूनमिंट के दौरान 19 दिनों में कुल 23 मैच खेले जाएंगे। टी20 विश्व कप के सभी मैच ढाका और सिलहट में होंगे। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व दिन भी रखा गया है।

ग्रुप इस प्रकार हैं…

ग्रुप-एः ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, क्वालीफायर-1

ग्रुप-बी: दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, क्वालीफायर-2

महिला टी20 विश्व कप का कार्यक्रम इस प्रकार है….

तिथि       मैच        स्थान

तीन अक्टूबर इंग्लैंड बनाम द. अफ्रीका ढाका

तीन अक्टूबर चांग्लादेश बनाम क्वालीफायर-2 डाका

चार अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर-1 सिलहट

चार अक्टूबर भारत बनाम न्यूजीलैंड सिलहट

पांच अक्टूबर द. अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज ढाका

पांच अक्टूबर बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड ढाका

छह अक्टूबर न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर-1 सिलहट

छह अक्टूबर भारत बनाम पाकिस्तान सिलहट

सात अक्टूबर वेस्टइंडीज बनान क्वालीफायर-2 ढाका

आठ अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनान पाकिस्तान सिलहट

नौ अक्टूबर बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज डाका

नौ अक्टूबर भारत बनाम क्वालीफायर-1 सिलहट

10 अक्टूबर द. अफ्रीका बनाम क्वालीफायर-2 दाका

11 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड सिलहट

11 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर-1 सिलहट

12 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज ढाका

12 अक्टूबर बांग्लादेश बनाम द. अफ्रीका डाका

13 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड सिलहट

13 अक्टूबर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिलहट

14 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर-2 ढाका

17 अक्टूबर पहला सेमीफाइनल सिलहट

18 अक्टूबर दूसरा सेमीफाइनल ढाका

20 अक्टूबर फाइनल

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh