राहुल गांधी के बारे में फेक न्यूज फैलाने के आरोपी ZEE न्यूज के एंकर रोहित रंजन को नोएडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इससे पहले रोहित को हिरासत में लेने के लिए नोएडा और छत्तीसगढ़ पुलिस आपस में भिड़ गई। दोनों के बीच छीनाझपटी का माहौल बन गया था। हालांकि नोएडा पुलिस को इसमें सफलता मिल गई।
राहुल गांधी का वीडियो ग़लत संदर्भ में चलाने के बाद विवाद से घिरे न्यूज़ एंकर रोहित रंजन को पकड़ने के लिए मंगलवार को यूपी और छत्तीसगढ़ पुलिस आमने-सामने आ गई।
मंगलवार सुबह रोहित रंजन ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी थी कि छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें अरेस्ट करने के लिए उनके घर आ पहुंची है।
रोहित रंजन ने ट्वीट किया, “बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है, क्या ये क़ानूनन सही है?”
उन्होंने इस ट्वीट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसएसपी लखनऊ और लखनऊ एडीजी को भी टैग किया। इस ट्वीट पर रायपुर पुलिस ने जवाब दिया, “जानकारी देने का ऐसा कोई नियम नहीं है। फिर भी अब उन्हें सूचित कर दिया गया है। पुलिस टीम ने आपको कोर्ट की ओर से जारी गिरफ़्तारी का वारंट दिखाया। आपको तो असल में सहयोग करना चाहिए, जाँच में शामिल होना चाहिए और कोर्ट में अपना बचाव करना चाहिए। ”
रोहित रंजन के ट्वीट पर गाज़ियाबाद पुलिस ने भी जवाब दिया है और बताया है कि इंदिरापुरम पुलिस मौक़े पर मौजूद है।
कुछ दिन पहले रोहित रंजन ने अपने शो में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की एक वीडियो क्लिप को उदयपुर के संदर्भ में ग़लत तरीके से ऑन एयर कर दिया था। इसको लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई और फिर रोहित रंजन के ख़िलाफ़ एफ़आईआर भी दर्ज की गई।
बाद में एंकर रोहित रंजन ने अपने शो में इसे मानवीय भूल बताकर माफ़ी मांग ली थी।
-एजेंसियां
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025