Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India. फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में देश के अग्रणी संस्थान इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन एंड आर्ट्स (आइफा ) देश के भावी फैशन डिजाइनर व युवाओं को सुनहरा अवसर प्रदान करने हेतु हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ईवेंट करने जा रहा है। इसका कमलानगर स्थति आईफा सेंटर में पोस्टर लांच किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोमल सुनेजा धर मौजूद रही।
संस्थान की सीओओ रुचि सारस्वत ने बताया कि ईवेंट के फाइनलिस्टस को आईफा के एनुअल कैलेंडर पर पब्लिश होने का मौका दिया जाएगा। इस ईवेंट के माध्यम से आए आईफा संस्थान नए फेसेस को ही नहीं बल्कि फैशन डिजाइनर्स द्वारा डिजाइन की गई बेहतरीन ड्रेसेस को प्रदर्शित करने का मौका प्रदान करता है।
इस अवसर पर आइफा की सीनियर फैशन स्टाइलिस्ट गरिमा सारस्वत पांडे ने बताया कि डिजाइनर्स व अपकमिंग फ्रेश फेस को प्रमोट कर उन्हें नए साल पर लाइफटाइम एसेट की तरह संभाल कर रखने के लिए यह तोहफा कैलेंडर के रूप में दिया जा रहा है, जो उनको भी एक नई पहचान देगा। यह प्रतियोगिता तीन चरणों में होगी।
ईवेंट की विस्तृत जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक सचिन सारस्वत ने बताया कि प्रथम चरण में ऑडिशन स्कूल व कॉलेज में होंगे वही दूसरे चरण में कैंपस में ऑडिशन कर 12 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा जिनकी ग्रूमिंग करने के पश्चात उनका फोटो सेशन होगा। यही वह 12 प्रतिभागी होंगे जिन्हें आईफा कैलेंडर के 12 मंथ में डिवाइड कर पब्लिश होने का सुनहरा मौका मिलेगा। प्रतिभागियों की आयु 16 से 25 वर्ष तक रहेगी। अधिक जानकारी के लिए आईफा के कमला नगर स्थित संस्थान या फोन नंबर 9997551655, 9760415230 पर संपर्क कर सकते हैं।
- यूपी में शिवसेना शिंदे वार्ड स्तर तक करेगी संगठन का विस्तार, जल्द शुरू होगा सदस्यता अभियान - March 10, 2025
- Agra News: स्वास्थ्य विभाग के मेगा कैम्प में की गई टीबी व एचआइवी की जाँच - March 10, 2025
- गाजियाबाद में तैनात जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने 14वीं मंजिल से कूदकर दी जान, कैंसर से थे पीड़ित - March 10, 2025