अयोध्या में विश्व स्तरीय मैराथन ‘रन फॉर राम’ का आयोजन कल

NATIONAL

 

अगर आपकी दौड़ में रुचि है और आप प्रभु राम के लिए दौड़ लगाना चाहते हैं तो यहां खबर आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है. दरअसल रामनगरी अयोध्या में 10 मार्च को शहर में एक विश्व स्तर के मैराथन ‘रन फॉर राम’ आयोजित किया जाएगा. जिसमें 8,000 से 10,000 लोगों की भागीदारी की उम्मीद है. इस मैराथन आयोजन का उद्देश्य लोगो को श्री राम के जीवन तथा उनकी शिक्षाओं से जोड़ना है.

इस मैराथन में धावकों के लिए तीन दौड़ श्रेणियां बनाई गई हैं. आरामदायक श्रेणी में 3 किमी की दौड़, चुनौतीपूर्ण में 10 किमी दौड़ और एक पेशेवर स्तर की 21 किमी की दौड़ का आयोजन होगा. प्रत्येक श्रेणी को शुरुआती से लेकर अनुभवी एथलीटों तक सभी को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है

इतना मिलेगा इनाम

21 किलोमीटर लंबे दौड़ में प्रथम स्थान के विजेता को 1.5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा तो दूसरे स्थान के विजेता को 75000 और तीसरे स्थान के विजेता को 50000 राशि प्रदान की जाएगी. इसके अलावा 10 किलोमीटर दौड़ लगाने वाले विजेता के लिए प्रथम पुरस्कार 51000 उपविजेता के लिए 21000 और तीसरे स्थान पर रहने वाले के लिए ₹11000 दिए जाएंगे. इतना ही नहीं, दौड़ लगाने वाले सभी प्रतिभागियों को भगवा कलर की टी-शर्ट प्रदान की जाएगी.

फिटनेस, संस्कृति और एकता का एक भव्य उत्सव

कीड़ा भारती अवध प्रांत के उपाध्यक्ष डॉ अवधेश वर्मा के मुताबिक रन फॉर राम’ मैराथन का आयोजन 10 मार्च को रामनगरी में किया जाएगा. इस मैराथन में लगभग 10000 लोगों के भाग लेने की उम्मीद है. इस आयोजन का लक्ष्य लोगो को श्री राम के जीवन तथा उनकी शिक्षाओं से जोड़ना है. यह अयोध्या की ऐतिहासिक भूमि में फिटनेस, संस्कृति और एकता की भावना का एक भव्य उत्सव है. चाहे आप एक पेशेवर धावक हों या सिर्फ एक अनुभव की तलाश में हों, ‘रन फॉर राम’ एक ऐसा कार्यक्रम है जिसका हिस्सा हम सब को होना चाहिए.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh