मुंबई (अनिल बेदाग): भारत की सबसे बड़ी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में से एक, आईआईएफएल फाइनेंस ने महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित सात गोल्ड-लोन शाखाएं शुरू की हैं। दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) में स्थित ये शाखाएं ‘शक्ति’ शाखा के रूप में जानी जाएंगी। इनमें से एक शाखा नालासोपारा में शुरू की गई है। परंपरागत उद्यम के उद्घाटन के बाद, आईआईएफएल फाइनेंस ने महिलाओं को वित्तीय सेवाओं में सशक्त बनाने के अपने उद्देश्य को फिर से सिद्ध किया है।
ये शाखाएं सभी ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करेंगी, लेकिन महिला उद्यमियों के लिए विशेष लाभ और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम उपलब्ध कराएंगी। आईआईएफएल फाइनेंस के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अभिराम भट्टाचार्य ने कहा, “आईआईएफएल फाइनेंस के एक चौथाई ग्राहक महिलाएं हैं, जिनकी संख्या विशेष रूप से गैर-बैंकिंग और कम बैंकिंग क्षेत्रों से आती है। इसके अलावा, शाखा स्तर पर हमारे पास बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी हैं। महिलाओं के लिए इस पहल के माध्यम से, हम वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ावा देने और एक समावेशी व्यवसायिक पर्यावरण बनाने का उद्देश्य रखते हैं।”
प्रत्येक ‘शक्ति’ शाखा पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा चलाई जाती है, जिससे चालीस महिला पेशेवरों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इन वित्तीय सेवाओं के अलावा, ये शाखाएं महिला उद्यमियों को उनके व्यवसाय के विकास के लिए कौशल विकास कार्यक्रम उपलब्ध कराएंगी।
आईआईएफएल फाइनेंस के गोल्ड लोन जोनल हेड, मनीष मयंक ने कहा, “महिला उद्यमी भारत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और हमारे ग्राहक आधार का भी महत्वपूर्ण घटक हैं। शक्ति शाखाओं की शुरुआत के साथ, हम छोटे, गैर-बैंकिंग और कम बैंकिंग महिला उद्यमियों को ऋण और वित्तीय संसाधन प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को पुनर्जीवित करते हैं। महिला दिवस के विशेष अवसर पर, यह पहल शुरू की गई है।
-up18News
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025