आधुनिक लाइफस्टाइल के चलते पिछले कुछ दशकों में कैंसर के मामले तेजी से बढ़े हैं, लोग अब इस बीमारी के प्रति ज्यादा जागरूक है, इसलिए समय पर नियमित जांच की वजह से इसके मामले ज्यादा डिटेक्ट किए जा रहे हैं और लोग शुरुआती स्टेज में ही कैंसर का इलाज कराकर कैंसर मुक्त हो रहे हैं, लेकिन कई मामलों में एक बार कैंसर ठीक होने के बाद किसी दूसरे अंग में डेवलप हो रहा है, इसकी क्या है वजह आइए जानते हैं.
कई मामलों में देखा गया है कि एक बार कैंसर ठीक होने के बाद दोबारा फिर से शरीर के किसी अन्य अंग में हो जाता है, इसके पीछे एक्सपर्ट्स कई वजहें बताते हैं, हमारी अनहेल्दी लाइफस्टाइल दोबारा से कैंसर होने के खतरे को बढ़ाती है. वहीं समय पर सभी जांचें न कराना भी दोबारा कैंसर होने की वजह बनता है.
वापस क्यों लौटता है कैंसर
कैंसर एक खतरनाक बीमारी है जो कई मामलों में ठीक हो जाने के बाद फिर से हो जाती है. आज के समय में कैंसर के इलाज के लिए कई इलाज मौजूद हैं, जो कैंसर को ठीक कर देते हैं, लेकिन दोबारा कैंसर होने के लिए कई कारक जिम्मेदार है.
दोबारा कैंसर होने के पीछे सबसे बड़ा कारण हैं अनहेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करना, जब पैशेंट एक बार ठीक हो जाता है तो वो पुन: अपनी पुरानी अनहेल्दी आदतों को फॉलो करने लगता है, जिससे कैंसर के दोबारा होने का खतरा बढ़ जाता है.
ज्यादा स्मोकिंग और तंबाकू का सेवन भी कैंसर के खतरे को बढ़ाता है. एक बार कैंसर ठीक होने के बाद जो लोग दोबारा से इन चीजों का सेवन करते हैं उनको दोबारा कैंसर होने का खतरा ज्यादा रहता है.
कई मामलों में आपका पारिवारिक इतिहास भी दोबारा से कैंसर होने की वजह बन सकता है. अगर आपके परिवार में कई प्रकार के कैंसर का इतिहास रहा हो तो आपको दोबारा किसी अन्य कैंसर होने का खतरा आम लोगों से ज्यादा रहता है.
कैंसर सेल्स का शरीर में रह जाना भी दोबारा कैंसर होने का खतरा बढ़ाता है, कई बार इलाज के बावजूद शरीर में कैंसर सेल्स सक्रिय रह जाते हैं जो पुन: कैंसर बन जाते हैं. ये कोशिकाएं शरीर के किसी अन्य अंग में भी विकसित होकर कैंसर बना सकती हैं.
महिलाओं में कम उम्र में ही गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन भी आगे चलकर कैंसर के खतरे को बढ़ाता है.
आज के मिलावटी दौर में कई ऐसी चीजें हैं जो कैंसर के खतरे को बढ़ाती है.
कैंसर की जांच के लिए PET Scan किया जाता है, कैंसर ठीक होने के बाद डॉक्टर हर साल इसे करवाते हैं इसलिए पूरे शरीर का PET Scan न कराना भी दोबारा कैंसर के खतरे को बढ़ाता है.
– एजेंसी
- Agra News: थाने से महज़ 250 मीटर दूर दबंगों का तांडव, छात्र की पिटाई, घरों पर पथराव और लहराया हथियार, सीसीटीवी फुटेज वायरल - October 26, 2025
- Agra News: फॉलोवर बढ़ाने की सनक में युवक बना हैवान, सोशल मीडिया वीडियो के लिए कुत्ते के सिर पर फोड़ा बम, लोगों में आक्रोश - October 26, 2025
- Agra News: फॉलोवर बढ़ाने की सनक में युवक बना हैवान, सोशल मीडिया वीडियो के लिए कुत्ते के सिर पर फोड़ा बम, लोगों में आक्रोश - October 26, 2025