जब हम युवा शक्ति की बात करते हैं तो हमें मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम भी याद आते हैं: सीएम योगी

जब हम युवा शक्ति की बात करते हैं तो हमें मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम भी याद आते हैं: सीएम योगी

EXCLUSIVE

 

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शुक्रवार को वाराणसी में ‘यूथ-20 समिट’ के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभारी हूं, जिन्होंने जी-20 समिट से जुड़े कई समिट के आयोजन का अवसर यूपी को दिया। इसमें वाई-20 का मुख्य समिट वाराणसी में आयोजित हो रहा है। सीएम ने उम्मीद जताई कि वाई-20 का यह समिट दुनिया भर के युवाओं के लिए नई प्रेरणा का संदेश देकर जाएगा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि, जब मैं युवा साथियों के बारे में सोचता हूं, कहीं से लगता है कि युवाओं की प्रतिभा पर प्रश्न खड़ा करने का प्रयास किया जाता है तो मुझे इस बात का दुख होता है कि कौन सा ऐसा कालखंड नहीं था, जब युवाओं ने अपनी प्रतिभा व ऊर्जा से समाज को नई दिशा न दी हो।

प्राचीन काल से भारत की व्यवस्था को देखें तो युवाओं ने अपने समय में अनेक कार्य किए। युवा शक्ति के रूप में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम भी याद आते हैं, उन्होंने संकल्प लिया था ‘निसचर हीन करऊं महि, भुज उठाई पन कीन्ह’… जब भारत की धरती से उन्होंने राक्षसी प्रवृत्ति को पूरी तरह समाप्त करने का आह्वान किया था, तब राम युवा ही थे।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh