rajkumar chahar sikri

फतेहपुर सीकरी से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने जब राहुल गांधी को नानी की याद दिलाई तो बजने लगीं तालियां

Election POLITICS

आगरा में आलू प्रसंस्करण केंद्र खुल गया है, हम दोनों भाई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और उद्योग खुलवाएंगे

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.  कोठी मीना बाजार मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पूर्व फतेहपुर सीकरी से सांसद प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने जनसभा को संबोधित किया। हम दोनों भाई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और उद्योग खुलवाएंगे। राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि तुम मोदी जी से क्या टक्कर लोगे, भाजपा कार्यकर्ता से टक्कर लेकर दिखा दो। भाषणों के दौरान मोदी-मोदी की गूंज होती रही। संचालन महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने किया

फतेहपुर सीकरी से सांसद और भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने कहा

अंतरराष्ट्रीय आलू का अनुसंधान केंद्र अमेरिका में है। उसकी एक शाखा आई भारत में और आगरा में। बघेल साहब, राजकुमार चाहर और सब विधायक मिलकर ले आए हैं। किसान की आय दोगुनी होगी।

यमुना के किनारे रहने वाले हम लोग हैं। गंगाजल मिल रहा है। देहात में पेयजल समस्या का हुआ स्थाई हल, हर घर नल से मिलेगा गंगाजल। फिर गंगा मैया की जय का जयकारा लगवाया। सिर पर सनातन पगड़ी बांधकर आईं। बहनों के नाम पर ताली बजवाई। 33 परसेंट आरक्षण की घोषणा कर दी है प्रधानमंत्री ने बहनों के लिए।

सनातन धर्म को गाली देने वाले कांग्रेसी और उनके एलायंस को दिखा देना कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव परिवारवादी पार्टी के पोषक हो, भ्रष्टाचारी हो। जो सनातन धर्म को गाली देने का काम करेंगे, उनकी ऐसी जमानत जब्त कराकर भेजना कि जिंदगी भर याद रखें। कहें कि आगरा और फतेहपुर सीकरी की जनता ने कांग्रेसियों और समाजवादियों का बोरिया बिस्तर बंद कर दिया है।

एससी, एसटी, ओबीसी के हक पर डाका और बहनों के मंगल सूत्र पर नजर डालने से पहले मोदी से निपटना होगा, आगरा में कांग्रेस, सपा, इंडी गठबंधन पर जमकरे बरसे प्रधानमंत्री

राहुल गांधी तुम अपनी नानी के यहां चले जाओ। तुम कब तक व्यापारियों को ठगने का काम करोगे। तुम बार-बार जोड़ी बनाकर आते हो, तुम्हारी फिल्म बार-बार पिटती है। हमारे प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से क्या टक्करर लोगे, तुम भाजपा के कार्यकर्ता से ही टक्कर लेकर दिखा दो।

एक समय था जब रात्रि में दीवारों पर लिखते थे गेरुआ रंग से- रामलला हम आएंगे मंजिर वहीं बनाएंगे। कांग्रेसी कहते थे तारीख बता दो। कांग्रेसियो, हमने तारीख बना दी। मोदी और योगी के नेतृत्व में मंदिर भी बना दिया। हमारे सारे सपने उसी दिन पूरे हो गए जब रामलाल अयोध्या में आ गए।

दीवारों पर लिखते थे धारा 370 हटेगी और हट गई। कांग्रेसी होते तो राम मंदिर नहीं बनता, धारा 370 नहीं हटती, गरीबों को राशन नहीं मिलता, आयुष्मान कार्ड नहीं मिलता। अबकी एक काम जरूर करेंगे ये कि तरह-तरह की अफवाह फैलाएंगे। ये कितनी ही अफवाहें फैला लें, जातिवाद के नाम पर लोगों को भड़का लें, लेकिन कोई बहकावे में नहीं आएगा। कमल निशान और केसरिया के साथ भारत आगे बढ़ता जाएगा।

पूरी ताकत के सात आगरा जिले को चहुमुँखी विकास की ओर ले जाना का काम किया है।

भारत और आगरा विकसित, फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र विकसित बन रहा है। 4000 करोड़ रुपये का गंगाजल आ रहा है।

आगरा में आलू प्रसंस्करण केंद्र भी खुल गया है।

दो निजी विश्वविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, आईटीआई, पीएम योजना में सड़कों का जाल बिछा है।

आने वाले सालों में हम दोनों भाई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और उद्योग खुलवाएंगे।

राम-राम साब।

नतीजों को सामने देखकर घबरा गए हैं इसीलिए बिगड़ गई है उनकी भाषा: अखिलेश यादव

मंच पर सांसद नवीन जैन, मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, बेबीरानी मौर्य व डॉ. धर्मवीर प्रजापति, रामप्रताप सिंह चौहान, विधायकगण पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ. जीएस धर्मेश, डॉ. धर्मपाल सिंह, रानी पक्षालिका सिंह, छोटेलाल वर्मा, भगवान सिंह कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, जलेसर से विधायक संजीव दिवाकर, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन आदि मौजूद थे।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh