SP singh baghel

पीएम की सभा में प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा- योगी-मोदी ने किए शताब्दी के दो बड़े काम, यूपी में भैंस का गोबर भी बरामद होगा

Election POLITICS

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.  कोठी मीना बाजार मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पूर्व आगरा से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल र ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि योगी-मोदी ने किए शताब्दी के दो सबसे बड़े काम किए हैं। मोदी के कार्यकाल में भैस ही नहींस भैंस का गोबर भी बरामद होगा। भाषणों के दौरान मोदी-मोदी की गूंज होती रही। संचालन महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने किया।

केंद्रीय राज्यमंत्री और आगरा से सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने अपने भाषण की शुरुआत बांके बिहारी लाल का जयकारा लगाते हुए की-

सीएम का आभार कि 542 लोकसभा में 500 से अधिक प्रत्याशियों ने टिकट घोषित करने के बाद उनसे सभा के लिए अनुरोध। फिर भी आगरा लोकसभा जिताने के लिए वे एक बार आ चुके हैं। 28 को फिर से आगरा लोकसभा सीट के जलेसर में पधार रहे हैं। किराववी और शमसाबाद में सभा कर चुके हैं। इसका मतलब ये है कि आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा उनके दिल के नजदीक है। हमें आशीर्वाद मिला है जनता की ओर से कृतज्ञता।

प्रधानमंत्री आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा प्रत्याशियों को जिताने के लिए आ रहे हैं। चुनाव की हवा लहर और लहर सात मई को तूफान में परिवर्तित हो जाएगा। सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त होगी। और क्यों न हो, महिलाओं को सड़क पर शौच करते हुए देश के सभी प्रधानमंत्रियों ने देखा है। गांव के बुजुर्ग के आने पर, गाड़ी की हेडलाइट पड़ने पर खड़े होते देखा लेकिन किसी ने भी शौचालय बनाने का प्रयास नहीं किया। देश में महिलाओं के सम्मान में इज्जत घर बनाने का काम किया है तो उस प्रधानमंत्री का नाम नरेंद्र मोदी है।

एससी, एसटी, ओबीसी के हक पर डाका और बहनों के मंगल सूत्र पर नजर डालने से पहले मोदी से निपटना होगा, आगरा में कांग्रेस, सपा, इंडी गठबंधन पर जमकरे बरसे प्रधानमंत्री

पूर्वांचल में खपरैल में सोते हुए सभी ने देखा और लेकिन चार करोड़ से अधिक आवास नरेंद्र मोदी ने बनवाए हैं। कालाहाड़ी में भूख से लोग मर गए। बिहार में घटनाएं होती हैं। 80 करोड़ लोगों को चार साल से गेहूं चावल दे रहे हैं और आगामी 5 साल की गांरटी दे रहे हैं। सौभाग्य बिजली घर-घर में पहुंच गई है। फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन में शताब्दी का सबसे बड़ा सुधार है डीबीटी। राजीव गांधी ने कहा था कि एक रुपया भेजते हैं तो 15 पैसे रह जाता है। अब बीच में 85 परसेंट खाने वाले खत्म हो गए हैं। लाभार्थियों के खाते में सीधा पैसा जा रहा है। मोदी ने यह कमीशन रोकने का का किया है। किसान सम्मान निधि पूरी आती है क्योंकि खाते खुलवाए सबके। अब चूल्हे पर रोटी नहीं बनती है। अम्मा की धुएं से आँखें नहीं जलाती है।

आपका बच्चा सरकारी नौकरी की मैरिट में आ रहा है तो कोई रोक नहीं पाएगा। नहीं आ रहा है तो हम लगवा नहीं पाएंगे।

आयुष्मान कार्ड शताब्दी की बड़ी योजना है। बीमार पड़ने पर 5 लाख रुपये का इलाज हो रहा है। 35 करोड़ लोगों का आयुष्मान कार्ड बन गया है। मैंने इलाज कराते हुए गांव में देखा है। योगी आदित्यनाथ ने पूरे देश में सबसे अलग योजना बनाई है उत्तर प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनाने की बड़ी सहूलितय देंगे सीएम। कोई भी गरीब बिना आय़ुष्मान कार्ड के नहीं रहेगा।

लॉ एंड आर्डर में योगी आदित्यनाथ का कार्यकाल उत्तर प्रदेश का स्वर्णिम युग है। मैंने रात दो बजे सोने से लदी मां-बेटी को निकलते हुए देखा है। मैंने फोटो खींचा। यह कोई छोटी बात है क्या। मैं बनावटी भाषण नहीं देता हूँ। रात्रि में 2.45 बजे दो सहेलियां जेपी होटल से कॉफी पीकर आ रही थीं। यह छोटी बात है क्या।

कमल चुनाव चिह्न पर आपका वोट सीधे मोदी जी को मिलेगाः योदी आदित्यनाथ

मां स्कूल के द्वार पर खड़ी रहती थी कि कहीं बच्चे का अपहरण तो नहीं हो गया, दुकानदार जल्दी दुकानें बंद कर देते थे। योगी के कार्यकाल में एक भी अपहरण नहीं हो रहा है।

टूंडला में चुनाव प्रचार के दौरान मुझे घेर लिया, लोगों ने कहा कि हम समझे कि भैंस चोर गिरोह आ गया है। अखिलेश यादव के कार्यकाल में कट्टा लेकर भैंस चोरी करने आते थे गिरोह।

योगी के कार्यकाल में भैंस बरामद होगी और भैंस का गोबर भी बरामद होगा।

हमें दो एक्सप्रेस हाईवे विरासत में मिले थे। गंगा, पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बन चुका है। शेरशाह सूरी के बाद योगी आदित्यनाथ का नाम सड़कों के मामले में हैं।

यमुना किनारे बसा शहर गंगाजल पिएगा, ऐसा कहीं हुआ है दुनिया में क्या, आगरा में हो रहा है। इससे आने वाले समय में स्वास्थ्य का बजट कम हो जाएगा। शैम्पू का खर्चा बच गया है। आगरा में कभी पानी के लिए मोहल्ला युद्ध हुआ करता था।

मेट्रो देखने लोग दिल्ली जाते थे। योगी जी ने आगरा में समय से पहले मेट्रो चलवाई है।

राम-राम सा।

फतेहपुर सीकरी से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने जब राहुल गांधी को नानी की याद दिलाई तो बजने लगीं तालियां

मंच पर विराजमान रहे

मंच पर सांसद नवीन जैन, मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, बेबीरानी मौर्य व डॉ. धर्मवीर प्रजापति, रामप्रताप सिंह चौहान, विधायकगण पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ. जीएस धर्मेश, डॉ. धर्मपाल सिंह, रानी पक्षालिका सिंह, छोटेलाल वर्मा, भगवान सिंह कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, जलेसर से विधायक संजीव दिवाकर, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन आदि मौजूद थे।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh