यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पगड़ी पहनाई, फिर पिछड़ों की समस्या बताई

POLITICS REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को गुरुवार को आगरा में सर्किट हाउस में पिछड़ा वर्ग के आगरा दयाल बाग मण्डल अध्यक्ष दिनेश चन्द्र कुशवाह ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। मण्डल की पिछड़ा वर्ग की समस्याओं से अवगत कराया।

दिनेश कुशवाह ने बताया आजकल पिछड़ा वर्ग की सबसे बड़ी समस्या व्यवसाय (पेशा) चुनने की है, क्योंकि पिछड़े वर्गों के सदस्य सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक तौर पर अन्य वर्गों से पिछड़े हुए होते हैं। इस कारणउनके सामने पेशों को चुनने की समस्या स्वतः ही उत्पन्न होती है। अच्छे किस्म के व्यवसाय को चुनने के लिए आर्थिक एवं शैक्षणिक तौर पर समृद्ध होना आवश्यक है, परंतु पिछड़े वर्ग के सदस्य इस मामले में पिछड़े हुए होते हैं इस कारण प्रतियोगी परीक्षाओं में वे अन्य वर्गों के साथ समान स्तर की प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाते हैं। उन्हें अच्छी नौकरियां नहीं मिल पाती है। उसी प्रकार से व्यवसाय भी शुरू नहीं कर पाते हैं। परिणामस्वरूप वे आर्थिक रूप से समृद्ध होने से वंचित रह जाते हैं।

Dr. Bhanu Pratap Singh