बसपा को वोट देना अपना वोट खराब करना, वो बीजेपी का साथ दे रहे चाहे सामने से चाहे पीछे से: अखिलेश यादव

POLITICS

कन्नौज। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से प्रत्याशी अखिलेश यादव सोमवार कन्नौज पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, कन्नौज ने हमेशा इतिहास बनाने का काम किया है। इस बार भी कन्नौज की जनता जिताने जा रही है। जनता उनसे सच्चे सवाल करने जा रही है जिन लोगों ने झूठे वादे किए हैं।

उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी का सब गणित फेल है, जो लोग मन मर्जी करते थे उनको 140 करोड़ लोगों के मन की बात करनी पड़ेगी। साथ ही कहा, सोनम वांगचुक और उनके साथी बहुत दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। ये कमाल की सरकार है जो सो रही है, सरकार को अपनी भारत की सीमा को लेकर कोई चिंता नहीं हैं।

साथ ही कहा, मैं अपने बहुजन समाज के लोगों को कहूंगा कि बहुजन समाज पार्टी को वोट देना अपना वोट खराब करना है, वो बीजेपी का साथ दे रहे हैं चाहे सामने से चाहे पीछे से। बता दें कि, समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव को कन्नौज से प्रत्याशी बनाया है। इसके बाद अखिलेश यादव लगातार कन्नौज पहुंचकर लोगों से मिल रहे हैं और महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रहे हैं।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh